कानपुर : पनकी इलाके की नाबालिग खिलाड़ी ने क्रिकेट कोच पर एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि कोच ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए. वह 4 महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था. उसने पीड़िता को धमकाया भी था. परिजनों ने पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर देहात की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को पढ़ाने और उसकी क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए पनकी इलाके में रहती है. उनकी 12 साल की बेटी एक क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए जाती थी. कल्याणपुर निवासी कोच नीरज शर्मा उनकी बेटी के साथ-साथ और भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देता था.
आरोप है कि नीरज बेटी को टिप्स देने के बहाने अपने घर ले जाता था. वहां एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला देता था. इसके बाद उसके साथ रेप करता था. आरोपी ने बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. बेटी के विरोध करने पर वह बदनाम करने की धमकी देता था.
करीब 4 महीने तक वह यौन शोषण करता रहा. उसकी हरकतों से तंग आकर बेटी ने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद परिजनों ने पनकी थाने में मुकदमा लिखाया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रहीं थीं. शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : क्रिकेट कोच ने खिलाड़ी के साथ किया रेप, एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, अश्लील वीडियो भी बनाया