झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए रघुवर दास, कहा- कांग्रेस ने संविधान के साथ छेड़छाड़ कर की तुष्टिकरण की राजनीति - SAMVIDHAN GAURAV ABHIYAN

पूर्व सीएम रघुवर दास बीजेपी के संविधान गौरव यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर संविधान का आरोप लगाया.

Samvidhan gaurav abhiyan
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 9:12 PM IST

चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम के जिला कार्यालय पहुंचे. यहां जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाईबासा बस स्टैंड के पास धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिन्होंने संविधान की रक्षा और आदिवासी समाज के अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

संविधान गौरव कार्यक्रम के तहत चाईबासा गाड़ी खाना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वंचित वर्गों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. रघुवर दास ने बताया कि शिक्षा और रोजगार में वंचित वर्गों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

रघुवर दास ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में संविधान के साथ छेड़छाड़ कर तुष्टिकरण की राजनीति की है. शाहबानो केस में संविधान की मूल भावना को पलट दिया गया और आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकारों का हनन किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार जनता द्वारा चुनी गई राज्य सरकारों को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता का दुरुपयोग किया है.

संविधान गौरव कार्यक्रम के तहत माधव सभागार, चाईबासा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में रघुवर दास ने संविधान और देश के विकास के बीच संबंधों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सामाजिक न्याय, समानता और नागरिक अधिकारों की रक्षा करने का मूल आधार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान की मूल भावना के अनुरूप विकास की ओर अग्रसर है.

माधव सभागार में ही पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत भाषण एवं चित्रकला का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा किया गया था. उन प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचासीन रहे पूर्व सांसद सह प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जिलाध्यक्ष संजय पांडे, गीता बालमुचू, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी एवं गुंजन यादव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details