भरतपुर: जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों हुई एमबीबीएस प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की रैगिंग की घटनाओं के बाद अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन सचेत हो गया है. एमबीबीएस प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को रैगिंग की घटनाओं से बचाने के लिए अब उन्हें सुरक्षा घेरे में क्लासरूम तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही कॉलेज के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से हर वक्त नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं, कॉलेज हॉस्टल और बाहर के निजी हॉस्टलों में रह रहे जूनियर स्टूडेंट्स को रैगिंग का सामना नहीं करना पड़ा, इसके लिए भी कॉलेज प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं.
कॉलेज प्राचार्य तरुणलाल ने बताया कि प्रथम वर्ष के जो छात्र कॉलेज परिसर से बाहर निजी हॉस्टलों में रह रहे हैं और अन्य सभी जूनियर छात्रों को सुरक्षा गार्ड की निगरानी में क्लासरूम तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. क्लास खत्म होने पर वापस गेट या होस्टल तक गार्ड छोड़ने जाएंगे. कॉलेज परिसर में रात के वक्त भी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहकर इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही कैंटीन, मैस व कॉलेज परिसर के सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिनसे हर वक्त नजर रखी जा सकेगी.
पढ़ें :Rajasthan: Ragging in Bharatpur : जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में 13 छात्राओं की एक साथ रैगिंग