छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के वेस्लेयन इंग्लिश मीडियम स्कूल में राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल, 6 माह में किया गया तैयार - Rajnandgaon Rafale fighter aircraft

राजनांदगांव शहर के वेस्लेयन इंग्लिश मीडियम स्कूल में राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल रविवार को रखा गया. ये विमान 6 माह में तैयार किया गया है. स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल के प्राचार्य ने इसे तैयार किया है.

RAJNANDGAON RAFALE FIGHTER AIRCRAFT
राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 9:50 PM IST

राजनांदगांव में राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल (ETV Bharat)

राजनांदगांव: स्कूली बच्चों को मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने शहर के वेस्लेयन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने "राफेल लड़ाकू विमान" का मॉडल बनाया है. उन्होंने इसके लिए कुछ कबाड़ मटेरियल के साथ ही अन्य वस्तुओं का उपयोग करते हुए इस मॉडल को तैयार किया है. ये विमान स्कूल परिसर में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

स्कूल के प्राचार्य ने तैयार किया राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल:दरअसल, राजनांदगांव शहर के वेस्लेयन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को "राफेल लड़ाकू विमान" का मॉडल स्थापित किया गया है. इस मॉडल को किसी इंजीनियर या स्कूली बच्चों ने नहीं बल्कि स्कूल के प्राचार्य अजीत स्कॉट ने स्वयं बनाया है. इस मॉडल को बनाने में स्कूल के लैब असिस्टेंट विनोद पाटले और कारपेंटर अशोक वर्मा ने उनकी सहायता की है. स्कूल परिसर में स्थापित "राफेल लड़ाकू विमान" यहां आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. लोग इस विमान को देखने पहुंच रहे हैं.

स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस राफेल मॉडल को बनाया गया है. इसको बनाने के लिए इसमें हार्ड पीवीसी, एसीपी मटेरियल, बच्चों की साइकिल में लगने वाली सपोर्ट टायर, पानी के खाली जार, एलइडी लाइट आदि का उपयोग किया गया है. मुझे बचपन से ऐसे मॉडल को बनाने का शौक रहा है, इसलिए इस मॉडल को हमने तैयार किया है. -अजीत स्कॉट, प्राचार्य, वेस्लेयन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल

6 माह में तैयार हुआ विमान:प्राचार्य की ओर से राफेल लड़ाकू विमान को लेकर गहरे अध्ययन के बाद 3D इमेज के जरिए इस मॉडल को तैयार किया गया है. लगभग 130 किलो वजनी इस मॉडल को बनाने में 6 माह का वक्त लगा है. लोगों के लिए आकर्षक और हूबहू राफेल के इस मॉडल को बनाने में लगभग 80 हजार रुपए का खर्च आया है. यह विमान पूरी तरह से वाटरफ्रूफ भी है, इसलिए इसे जमीन से लगभग 12 फीट उपर खुले स्थान में लगाया गया है. एक बोर्ड के जरिए राफेल के संबंध में यहां जानकारी दी गई है, ताकि लोग इसके बारे में बोर्ड में पढ़कर जान सकें.

रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से 26 राफेल, 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
भारतीय वायु सेना ने इम्फाल के पास दिखे UFO की खोज के लिए भेजे 2 राफेल लड़ाकू विमान
Ministry of Deffence Affairs : राफेल-एम सौदे पर चर्चा के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों ने किया भारत दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details