जानकारी देते ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबे बच्चे के पिता. (Video Credit : ETV Bharat) रायबरेली : जन्माष्टमी पर्व के दिन रायबरेली जनपद के खीरों कस्बे में दुःखद घटना हो गई. सोमवार सुबह घर से निकले दोनों बच्चे के शव संदिग्ध परिस्थितियों में ईंट भट्ठे के लिए खोदे गए 20 फुट गहरे गड्ढे से बरामद हुए. घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक खीरों थाना क्षेत्र में अजीत जायसवाल का सागर नाम से ईंट का भट्टा है. ईंट भट्ठे में मिट्टी के लिए बगल में जेसीबी से 20 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है. जिसमें फिलवक्त बरसात का पानी भर गया है. इससे इधर से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. इसी गड्ढे में सोमवार को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
खीरों कस्बा निवासी डॉ. अवधेश निसाद ने बताया कि उनका बेटा आर्यन (12) मुकेश शर्मा के लड़के कृष्ण शर्मा (18) के साथ साइकिल से जन्माष्टमी की झांकियां देखने की बात कहकर सुबह घऱ से निकले थे. तीन बजे घर वापस न आने पर दोनों की तलाश की गई, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. शाम 7 बजे दाऊद खेड़ा के अवधेश से पता लगा कि दोनों जमुनाबाग में सागर ईंट भट्ठे की तरफ गए थे. आननफानन वहां जाकर देखा गया तो उनकी साइकिल उसी तालाबनुमा गड्ढे के पास पड़ी थी. इसके बाद दोनों को ढूंढा गया तो दोनों बच्चों के शव उसी गड्ढे से बरामद हुए. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़ें : Unnao News: गंगा एक्सप्रेसवे के सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
यह भी पढ़ें : तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, रिश्ते में दोनों थे मामा-भांजे - ALIGARH NEWS