रायबरेली : रोडवेज बस चालक को नींद की झपकी आने के बाद बड़ा हादसा हो गया. झपकी आने के बाद अनियंत्रित बस एक पेड़ से टकरा गई. जिससे बस परिचालक समेत आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें दो घायलों की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
मामला रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ से प्रयागराज 32 के पीठन गांव के पास का है. जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर डिपो की बस (UP-78, JN 1016) लखनऊ से मिर्जापुर जा रही थी. सुबह चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई. इसके बाद बस नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई. हादसे में परिचालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.