उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में संगम स्पेशल ट्रेन का गेट न खोलने पर हंगामा, यात्रियों ने इंजन के आगे खड़े होकर जताया विरोध - RAEBARELI RAILWAY STATION UPROAR

ट्रेन पहले से ही भरी होने के कारण अंदर से लॉक कर दिए गए थे दरवाजे.

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर हंगामा.
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर हंगामा. (Photo Credit; Social media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 12:30 PM IST

रायबरेली :रायबरेली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात हंगामा हो गया. यात्री संगम स्पेशल ट्रेन के दरवाजे खुलवाने के प्रयास कर रहे थे. बोगियों के दरवाजे न खुलने पर वे ट्रेन के इंजन के सामने पहुंचकर विरोध जताने लगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर हंगामा. (Video Credit; Social media)

मामला शनिवार की देर रात 11 बजे का है. महाकुंभ के लिए यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी संगम स्पेशल ट्रेनों को वाया रायबरेली चलाया जा रहा है. रायबरेली से रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आते-जाते हैं. रात में भटिंडा से प्रयागराज के लिए चलाई जा रही संगम स्पेशल ट्रेन रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

इस ट्रेन का रायबरेली में ठहराव नहीं था, लेकिन दूसरे ट्रेन की क्रासिंग के चलते इस ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया. यह ट्रेन पीछे से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी. इसकी वजह से ट्रेन की बोगियों के दरवाजों को बंद कर दिया गया था. रायबरेली रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री इस ट्रेन के दरवाजे को खुलवाने का प्रयास करने लगे.

तमाम प्रयास के बाद जब गेट नहीं खुला तो प्लेटफार्म पर भीड़ जमा हो गई. कुछ यात्री ट्रेन के इंजन के सामने पहुंच गए. इस बीच कुछ बोगियों के गेट खुलने पर यात्री उनमें सवार हो गए. इसके बाद उपस्थित फोर्स व स्टेशन स्टाफ ने खड़े अन्य यात्रियों को समझाकर रास्ता क्लीयर कराया. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी.

इसके बाद बरेली से वाया आलमनगर होकर आ रही गाड़ी संख्या 4308 से यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया. सड़कों पर कुम्भ आने-जाने वालों की जबरदस्त भीड़ की वजह से लोग अब ट्रेन से प्रयागराज जाना पसंद कर रहे हैं. वीकेंड पर यहां सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे.

स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार का कहना है कि रात में संगम स्पेशल ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. दरवाजे अंदर से लॉक किए गए थे. दरवाजे खुलवा कर कुछ यात्रियों को उसमें चढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ; माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि से पहले कई ट्रेनें रद, कई में लंबी वेटिंग

Last Updated : Feb 9, 2025, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details