रायबरेली :मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम के पास मंगलवार रात हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया. बेलगाम डंपर की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत हो गई और उसका शव क्षत विक्षत हो गया. हादसे का मंजर देख मौके पर पहुंचे लोगों के हृदय द्रवित हो गए. बताया गया कि युवक नवविवाहित था और रायबरेली में नौकरी करता था. मंगलवार रात वह ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था.
पुलिस के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के जशनगंज मजरे बन्दी गांव का रहने वाला युवक अशोक कुमार ड्यूटी से वापस मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम के पास नो एंट्री के कारण काफी समय से खड़े ट्रक अचानक फर्राटा भरने लगे. ट्रैकों की गड़गड़ाहट के बीच बाइकसवार अशोक किनारे से घर जा रहा था. इसी दौरान बगल से निकला तेज रफ्तार डंपर अशोक का रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में अशोक डंपर के दोनों पहियों के बीच में फंस गया और काफी दूर तक घिसटता चला गया. जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और सड़क पर बिखर गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण हाईवे पर पहुंचे गए और डंपर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया.