उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर ; बेलगाम डंपर की चपेट में आकर बाइकसवार युवक के शव के हो गए चीथड़े - RAEBARELI Accident - RAEBARELI ACCIDENT

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में बेकाबू डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक का शव क्षत विक्षत हो गया. घटनास्थल का दृश्य देखने के बाद लोगों का कलेजा मुंह तक आ गया. Raebareli Accident

दुर्घटना में हताहत अशोक कुमार.
दुर्घटना में हताहत अशोक कुमार. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:51 PM IST

रायबरेली :मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम के पास मंगलवार रात हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया. बेलगाम डंपर की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत हो गई और उसका शव क्षत विक्षत हो गया. हादसे का मंजर देख मौके पर पहुंचे लोगों के हृदय द्रवित हो गए. बताया गया कि युवक नवविवाहित था और रायबरेली में नौकरी करता था. मंगलवार रात वह ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था.

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)

पुलिस के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के जशनगंज मजरे बन्दी गांव का रहने वाला युवक अशोक कुमार ड्यूटी से वापस मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम के पास नो एंट्री के कारण काफी समय से खड़े ट्रक अचानक फर्राटा भरने लगे. ट्रैकों की गड़गड़ाहट के बीच बाइकसवार अशोक किनारे से घर जा रहा था. इसी दौरान बगल से निकला तेज रफ्तार डंपर अशोक का रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में अशोक डंपर के दोनों पहियों के बीच में फंस गया और काफी दूर तक घिसटता चला गया. जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और सड़क पर बिखर गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण हाईवे पर पहुंचे गए और डंपर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया.

मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के क्षत विक्षत अंगों को समेटा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डंपर चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नीलगाय से बाइक टकराई, एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप कांड के वकील की मौत, मरते समय ऐसी थी हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details