उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 दिन में एक ही गांव में 7 लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच - Mysterious death of 7 people - MYSTERIOUS DEATH OF 7 PEOPLE

यूपी के रायबरेली जिले में एक ही गांव के सात लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत (Mysterious death of 7 people) के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच सदस्य समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 9:43 PM IST

जानकारी देते सीएमओ वीरेंद्र सिंह

रायबरेली : सलोन क्षेत्र के गांव पूरे डंडी में 15 दिन के अंदर एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 7 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. मरने वालों की उम्र 50 से 65 के बीच के बताई जा रही है. लगातार मौतें होने से गांव में दहशत फैल गया है. अचानक हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक, सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा स्थित पूरे दांडी गांव निवासी जगदीश मौर्य की 8 मार्च को मौत हो गई थी. इसके बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. इसी परिवार के शिव बहादुर की 17 मार्च, ठाकुरदीन की 26 मार्च, राम नारायण की 28 मार्च और रामेश्वर की 30 मार्च की मौत हो चुकी है. मरने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के पट्टीदार हैं. इसके अलावा इसी गांव से सटे पूरे जुड़ावन का पुरवा गांव में 19 मार्च को राम कुमार पासी और 22 मार्च को राज लाल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया. इसके बाद एहतियातन दवा का छिड़काव कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित कर रहस्यमय मौतों की जानकारी दी थी. दो हफ्ते में सात मौतों से गांव में खौफ है.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. भावेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गई हुई थी. सभी मृतक किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें पांच मौतों की ही सूचना मिली थी. फिर भी गांव में लोगों की जांच कराई गई है. रिपोर्ट आने पर ही मौतों की वास्तविक स्थिति पता चल सकती है. सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के घर-घर में जांच की गई है. यहां पर पिछले दो सप्ताह में कुल 7 लोगों की सामान्य तरीके से मौत हुई है. यह सभी लोग किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे, जिनमें से दो लोग को हार्टअटैक की समस्या हुई थी. गांव में और कोई व्यक्ति किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित नहीं पाया गया है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में झुलसे 7 लोग प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर

यह भी पढ़ें : यूपी के बांदा में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 7 लोगों की मौत

Last Updated : Apr 1, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details