उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में क्रांति लाएगी NIFT की खास किताब, जानें खासियत - NIFT RAEBARELI

भारतीय बाजार का फैशन ट्रेंड सेट करने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रायबरेली ने "परिधि" नाम की बुक जारी की है.

पुस्तक "परिधि" जारी करते NIFT रायबरेली के निदेशक नंद सिंह बोरा.
पुस्तक "परिधि" जारी करते NIFT रायबरेली के निदेशक नंद सिंह बोरा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

रायबरेली : फैशन की दुनिया में भारत ने क्रांति कर दी है. अभी तक फैशन फोरकास्ट को लेकर निर्भरता यूरोप पर थी, लेकिन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रायबरेली ने "परिधि" नाम की बुक जारी की है. यह बुक वीजन नेक्स्ट वेबसाइट से फ्री डाउनलोड की जा सकती है. अभी तक यह बुक यूरोप में साढ़े पांच से लेकर आठ लाख रुपये तक बिकती थी.


राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रायबरेली के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने बताया कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. देश पहली बार आगामी 2025 का फैशन फोरकास्ट भारत की निगाह से देखेगा. दरअसल केंद्रीय सरकार ने देश भर के निफ़्ट के साथ मिल कर विजन नेक्स्ट परियोजना के तहत भारतीय बाजार में आने वाले समय में कौन सा फैशन ट्रेंड करेगा इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की.

इसी रिपोर्ट के आधार पर 2025 के भारतीय बाजार का फैशन ट्रेंड सेट किया है. चूंकि भारत विविधताओं भरा देश है. इसलिए वीज़न नेक्स्ट के लिए देशभर से 70 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए और इसी के आधार पर पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अलग अलग क्षेत्रों में फैशन का क्या ट्रेंड रहेगा उसी के आधार पर फोरकास्ट की गई है.

जानकारी देते NIFT रायबरेली के निदेशक नंदन सिंह बोरा. (Video Credit : ETV Bharat)

दरअसल विजन नेक्स्ट वेबसाइट से लेकर परिधि नाम की जारी बुक तक में उपलब्ध रहेगा जो फ्री है. अब से पहले तक यूरोप में यही किताब साढ़े पांच से लेकर आठ लाख रुपये तक बिकती थी. इतना ज्यादा खर्च कर पाना देश के हर कारीगर के बस में नहीं था. अब कारीगर को महंगी किताब हासिल करने की ज़रूरत नहीं है. बल्कि वेबसाइट से फ्री ऑफ़ कॉस्ट सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. साइजिंग को लेकर भी अब हमारी निर्भरता यूरोप पर से खत्म हो गई है. अब हमारे भारतीय गारमेंट का भारतीय साइज उपलब्ध है.

राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान, रायबरेली की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. वर्तमान में 11.46 एकड़ में फैले परिसर में मुख्य शैक्षणिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक एवं हॉस्टल ब्लॉक की बहुमंजिला इमारतें हैं. परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित पर्याप्त कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, डिज़ाइन एवं फोटोग्राफी स्टूडियो तथा समृद्ध संसाधन केन्द्र व पुस्तकालय है. भौगोलिक रूप से निफ्ट रायबरेली परिसर, रायबरेली जंक्शन से 3 किलोमीटर दूर दूरभाष नगर में स्थित है.

यह भी पढ़ें : निफ्ट के स्टूडेंट्स ने जानीं राजधानी की धरोहरों की खासियत - निफ्ट के स्टूडेंट्स

यह भी पढ़ें : निफ्ट 2020 काउंसिलिंग : बढ़ाई गई अंतिम तिथि, यहां कराएं पंजीकरण - NIFT Counselling 2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details