लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने वाला है. 11 जनवरी से एक नया वेदर सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. फिलहाल पूरे प्रदेश में घने कोहरे-शीतलहर का डबल अटैक जारी है. कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में बरसात का अलर्ट लोगों की परेशानियों में कोढ़ में खाज जैसा है. मौसम विभाग ने 46 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है.
हालांकि मामूली राहत की भी खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पश्चिमी हवाओं में बदलाव होगा और पुरवा हवाएं चलेंगी. इससे शीतलहर में कुछ कमी आ सकती है. लोगों ने शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड से मामूली रूप से राहत महसूस की.
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से पश्चिमी व 12 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के संभावना है. बारिश के बाद फिर से हवाओं में परिवर्तन होगा. पछुवा हवाएं चलेंगी. कोहरा भी घना होगा. इससे फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
यूपी में गुरुवार को कई हिस्सो में सुबह व शाम के समय कही घना जबकि कहीं हल्का कोहरा छाया रहा. पश्चिमी हवाओं के रूख बदलने के कारण ज्यादातर जिलों में दिन में धूप खिली. इससे दिन के तापमान में वृद्धि हुई. कोल्ड डे कंडीशन से प्रदेशवासियों को राहत मिली. हालांकि सुबह और शाम ठंडक रही.
इन जिलों में आज घना कोहरा छाने की संभावना : चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग के अनुसार आज घना कोहरा छाने की संभावना है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं, गुरुवार को सुबह व शाम के समय राजधानी में हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में हल्की धूप खिली. पश्चिमी हवाओं का प्रकोप कम होने से भीषण ठंड से मामूली राहत मिली. दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
कानपुर नगर रहा सबसे ठंडा जिला : गुरुवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान झांसी जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 10 जनवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हवाओं में परिवर्तन होगा. पूर्वी हवाएं चलेंगी. इससे कोल्ड डे कंडीशन से राहत मिलने की संभावना है.11 व 12 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे ठंडक में फिर से इजाफा होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : 'रेवड़ी' बयानबाजी में कड़वी, स्वाद में मीठी और करारी; सर्दी में जिसने इसे नहीं खाया वो पछताया