उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली जेल में रेडियो स्टेशन; कैदी सुन सकेंगे फरमाइशी गीत और भजन - RADIO STATION IN RAEBARELI JAIL

Radio station in Raebareli Jail : गीत सुनाने वाले जॉकी भी बंदी होंगे. रेडियो स्टेशन से गानों के अलावा धार्मिक उपदेश भी सुनाए जाएंगे.

रायबरेली जेल में रेडियो स्टेशन का शुभारंभ करते जेल अधीक्षक अमन सिंह .
रायबरेली जेल में रेडियो स्टेशन का शुभारंभ करते जेल अधीक्षक अमन सिंह . (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 11:57 AM IST

रायबरेली : जेल का नाम आते ही अक्सर लोगों का मन भयभीत हो जाता है. हो भी क्यों ना जेलों की पुरानी कहानियां हमेशा लोगों को डराती रही हैं. फिल्मों में भी अक्सर जेल में दी जाने वाली यातनाओं को दिखाया जाता रहा है. क्या सच में जेल का जीवन यही होता है. ऐसी ही तमाम सवालों के बीच रायबरेली के कारागार से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इन सवालों का मतलब ही बदल दिया है.

रायबरेली जेल में रेडियो स्टेशन की जानकारी देते जेल अधीक्षक अमन सिंह. (Photo Credit : ETV Bharat)

दरअसल सोमवार को रायबरेली जेल में जेल अधीक्षक अमन सिंह ने लोकल रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया. ऐसे में अब यहां बंदियों को डांट-डपट मार या यातनाएं नहीं बल्कि शिक्षा व रोजगार के गुर और बेहतर व सुरक्षित जीवन जीने की प्रेरणा दी जा रही है. इतना ही नहीं बंदियों के मनोरंजन का भी जेल प्रशासन प्रबंध कर रखा है. जेल को सुधार गृह बनाने की दिशा में जेल प्रशासन बंदियों के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.

इसी क्रम में जेल अधीक्षक अमन सिंह ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान जेलर हिमांशु रौतेला व पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह समेत जेल प्रशासन मौजूद रहा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि बंदी रेडियो के तहत जेल में निरुद्ध बंदियों का मनोरंजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत बंदी जॉकी कैदियों की फरमाइश पर उन्हें भक्ति व फिल्मी गीत सुनाएंगे. समय समय पर जेल प्रशासन भी रेडियो जॉकी का काम करेगा. बंदी रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से जेल के डॉक्टर भी कैदियों से स्वास्थ्य संबंधित बातें व विचार साजा करेंगे.

जेल अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि यह रेडियो पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. इसमें सुबह सबसे पहले राष्ट्रगान बजेगा. इसके बाद भक्ति संगीत और फिर दोपहर में शालीन फिल्मी गानों का प्रसारण होगा. शाम के समय भी बंदियों के फरमाइशी गीत बजेंगे. इसके लिए बैरकों से कार्यक्रम के नोडल डिप्टी जेलर रैंक के अधिकारी गानों का कलेक्शन कराएंगे फिर इन्हें बजाया जाएगा. जेल अधीक्षक के अनुसार विभिन्न अनुसंधानों से प्रमाणित है कि संगीत नकारात्मक ऊर्जा का क्षय करता है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए रायबरेली जिला जेल में बंदी रेडियो की शुरुआत हुई है.

यह भी पढ़ें : वडोदरा केंद्रीय जेल में रेडियो स्टेशन शुरू

यह भी पढ़ें : बरेली के जेल में रेडियो स्टेशन, कैदी सुन रहे फरमाइशी गाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details