बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी थैली और थैला के पीछे ना पड़कर निषाद भाई को दें टिकट'- राधामोहन सिंह की सलाह या तंज! - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP vijay sankalp sammelan विकासशील इंसान पार्टी अब इंडिया गठबंधन के साथ हैं. राजद ने उसे अपने कोटे से तीन सीट दिया है. ये सीट हैं गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी. मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने मुकेश सहनी को सलाह दी है कि वो अपने नेता या कार्यकर्ता को ही टिकट दें. उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से टिकट नहीं बेचने की सलाह दी है. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी में भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलन.
मोतिहारी में भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलन.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 8:55 PM IST

राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री.

मोतिहारीः बिहार की मोतिहारी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएग. मतलब कि इसी दिन से नामांकन शुरू हो सकेगा. 6 मई तक नामांकन किया जा सकता है. इस सीट के भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इंडिया गठबंधन की ओर से यह सीट अब वीआईपी के खाते में चली गयी है. वीआईपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें उम्मीदवारो के चयन के लिए कुछ सलाह दी है.

भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलनः भाजपा प्रत्याशी ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को जिला के कोटवा हाईस्कूल के मैदान में विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में राधा मोहन सिंह ने राधा मोहन सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी इस बार अपने नेता या कार्यकर्ता को टिकट दें. वह थैली और थैला के पीछे ना पड़कर हमारे निषाद भाई की प्रतिष्ठा को बढ़ायेंगे. बाकी जो होगा वह चुनाव के मैदान में होगा.

मोतिहारी में भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलन.

"अपने क्षेत्र में वीआईपी का उम्मीदवार आने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि मुकेश सहनी इस बार गलती नहीं करेंगे. पिछली बार हमलोगों ने विधानसभा चुनाव में चार सीट दी थी, लेकिन एक भी निषाद को टिकट नहीं दिया. इस बार तीन सीट मिली है. निषादों के आरक्षण की बात वह करते हैं तो तीनों सीट निषादों के लिए आरक्षित कर दें."- राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

मुकेश सहनी को क्यों दी सलाहः राधा मोहन ने मुकेश सहनी को यह सलाह क्यों दी इस बारे में राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि मोतिहारी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आकाश सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की उस वक्त की पार्टी रालोसपा से चुनाव लड़ा था. तब उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का हिस्सा था. चर्चा है कि इसलिए राधा मोहन सिंह, मुकेश सहनी से थैला या थैली के पीछे नहीं पड़ने की सलाह दे रहे हैं.

राधा मोहन सिंह को जिताने की अपीलः कोटवा हाईस्कुल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में भाजाप के कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में एनडीए सरकार की मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए राधामोहन सिंह को पांच लाख के वोट के अंतर से जिताने की अपील की.

इसे भी पढ़ेंः 'नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', मुकेश सहनी ने की बड़ी घोषणा, बोले- 'परिवार के सदस्य को भी नहीं दूंगा टिकट' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं, लेकिन मोदी हैं देश की जरूरत'- मोतिहारी में बोले राधामोहन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details