पटनाःIGIMSमें पिस्टल लहराने की घटना के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर जोरदार हमला किया. राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी अब गुंडों की पार्टी बन गई है. राबड़ी देवी ने पूरे मामले पर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
'जंगलराज वाले हो गये हैं बीजेपी के लोग': राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी अब पहलेवाली बीजेपी नहीं रह गयी है. अब बीजेपी के लोग जंगलराज वाले हो गये हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ लग रहा है कि बीजेपी के लोग जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं. किस तरह का राज चल रहा है जनता सब देख रही है.
'भाजपा अब भाजपा नहीं रह गया है पहले जेसा, गुंडा का राज आ गया है और गुंडा त पिस्टल लहरइबे करेगा. खुलेआम यह लोग पिस्टल लहरा रहे हैं और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. यही बिहार है जब हमलोग राज में थे तो उसे जंगलराज कहा करता था. बीजेपी वाले कहते थे कि बिहार में जंगलराज है, आ इ का मंगलराज है?'-राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री