नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने सीएम आवास के अंदर हुई स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है कि आज देश की राजधानी दिल्ली के अंदर राज्यसभा सांसद सुरक्षित नहीं है.
राजकुमार आनंद ने AAP सरकार को घेरा, कहा- दिल्ली में महिलाएं नहीं है सुरक्षित, केजरीवाल को देना होगा जवाब - Swati Maliwal Assault Case - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE
Swati Maliwal Assault Case: APP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में बसपा नेता राजकुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए.
Published : May 15, 2024, 4:19 PM IST
|Updated : May 15, 2024, 4:26 PM IST
राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला सांसद के साथ अभद्रता होती है. हैरानी होती है कि अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुंह से एक शब्द तक निकल रहा है. स्वाति मालीवाल उनके पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं. जब ऐसी निडर महिला के साथ इस प्रकार की घटना हो सकती है तो दिल्ली में अन्य महिलाएं तो सुरक्षित ही नहीं है. राजकुमार आनंज ने कहा कि वह इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
- ये भी पढ़ें:संजय सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल को बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी. सिंह ने कहा था कि सोमवार सुबह केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल पहुंची. वह इंतज़ार कर रही थी. इस बीच विभव कुमार पहुंचे और उनके साथ बदतमीजी की. अरविंद केजरीवाल ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है. इसमें वो सख्त कारवाई करेंगे. स्वाति मालीवाल पुरानी साथी हैं. उन्होंने महिलाओं के सम्मान का बहुत लड़ाई लड़ी है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है.