राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय की एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री पर सवाल भी, बवाल भी - एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री बवाल

राजस्थान विश्वविद्यालय की एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते साल हुई तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एडिशनल सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजनल लिस्ट में रखा गया है.

rajasthan university degree issue
राजस्थान विश्वविद्यालय की एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री पर सवाल.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 11:17 AM IST

एडीशनल सब्जेक्ट डिग्री पर सवाल...

जयपुर. बीते साल हुई तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एडिशनल सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजनल लिस्ट में रखा गया है. मामला फिलहाल कोर्ट में है, ऐसे में करीब एक हजार अभ्यर्थियों का भविष्य कोर्ट के डिसीजन पर निर्भर करेगा, लेकिन जिस एडिशनल डिग्री को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी की ओर से सवाल उठाए गए, वो कोर्स राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी भी हो रहा है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क है कि ये समस्या कोर्स की नहीं, बल्कि बोर्ड और आरपीएससी की ओर से निर्धारित की गई एलिजिबिलिटी की है.

आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत स्नातक डिग्री के बाद एक अतिरिक्त विषय में उच्च शिक्षा की डिग्री लेने का प्रावधान निर्धारित किया गया. इस पहल के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय और कई अन्य सरकारी विश्वविद्यालय में भी एडिशनल डिग्री देना शुरू किया. जिसका फायदा अभ्यर्थियों को 2016 और 2018 में हुई शिक्षक भर्ती में भी मिला, लेकिन बीते साल हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में एडीशनल सब्जेक्ट से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजन लिस्ट में रखा गया. इसके चलते अभ्यर्थियों को विरोध के रास्ते पर उतरना पड़ा. अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय सहित दूसरे विश्वविद्यालय में एडीशनल सब्जेक्ट कराया जा रहा है और अभ्यर्थी आने वाली भर्ती परीक्षा में चौथे सब्जेक्ट या एडीशनल सब्जेक्ट का लाभ मिलने की उम्मीद के साथ एडीशनल सब्जेक्ट से डिग्री भी कर रहा है. डिग्री मान्य भी है और पहले भी नियुक्तियां हुई हैं, तो इस बार सरकारी नौकरी में उन्हें क्यों अटकाया गया.

इसे भी पढ़ें-कुलपति सचिवालय से कुलपति आवास तक दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंचे छात्र, ये है वजह

एडिशनल डिग्री पर सवाल : छात्र प्रतिनिधि शुभम रेवाड़ ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी भी एडिशनल डिग्री कराई जा रही है, जिसमें ₹4000 से ₹5000 प्रति वर्ष छात्रों से लिए जा रहे हैं और हजारों की संख्या में छात्र एडिशनल डिग्री कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय से एडिशनल डिग्री लेने वाले छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में पता लगता है कि उनकी ये डिग्री वैलिड ही नहीं है. उन्हें नियुक्ति भी नहीं दी गई. उन्होंने सवाल उठाया कि जब विश्वविद्यालय की एडिशनल डिग्री वैलिड ही नहीं है, तो वो आखिर क्यों छात्रों को भ्रमित करते हुए ये डिग्री करा रहे हैं.

एडिशनल डिग्री पूरी तरह मान्यता प्राप्त :एडीशनल सब्जेक्ट की डिग्री को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने कहा कि इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय की डिग्री पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं है. इसकी मान्यता को लेकर भी कोई प्रश्न चिह्न नहीं है. इसमें आरपीएससी में जो एलिजिबिलिटी बताई है, उसका प्रश्न है. यूनिवर्सिटी से संबंधित इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एडिशनल की डिग्री दी जाती है, वो अभी भी दी जा रही है. एडीशनल डिग्री पूरी तरह मान्यता प्राप्त है.

Last Updated : Mar 2, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details