मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति अब सियासी मुद्दा बन चुकी है. एमबीबीएस डॉक्टरों की भारी कमी, स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ का अभाव, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति ने जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कर दिया है.प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और पूर्व विधायक गुलाब कमरों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.
डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है जिला :स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले मनेंद्रगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 'सिर्फ रेफरल सेंटर' बनकर रह गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ना तो डॉक्टर उपलब्ध हैं, ना ही मरीजों का सही इलाज हो रहा है. पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने मंत्री से आग्रह किया था कि कम से कम अपने गृह जिले में डॉक्टरों की नियुक्ति करवाएं. मेरे ससुर एक्सीडेंट का शिकार हुए, लेकिन अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टर मिले. बाकी डॉक्टर छुट्टी पर हैं. मरीजों को रायपुर या बिलासपुर रेफर किया जा रहा है.
मीडिया में बयान देने से काम नहीं चलेगा. मंत्री को अपने गृह जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करना चाहिए और व्यवस्था सुधारनी चाहिए. जब उनके ही जिले की ये हालत है, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा- गुलाब कमरो, पूर्व विधायक
स्वास्थ्य मंत्री ने सुधार का दिया भरोसा : इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने समस्या को स्वीकारते हुए कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. लेकिन हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है और विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए वेतन बढ़ा दिया गया है. दूसरे राज्यों से डॉक्टरों को लाने पर भी विचार किया जा रहा है.