झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले किसकी पदयात्रा? कांग्रेस की या नेता की - Jharkhand Assembly Elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand Assembly Elections. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी नेता और पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर पलामू में कांग्रेस नेता पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि ये पदयात्रा किसकी है पार्टी की या नेता की.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 9:07 AM IST

पलामू:झारखंडविधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं, नेता भी पूरी ताकत लगा रहे हैं. पिछली बार राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा पूरे देश भर में सुर्खियों में रही थी. पलामू में भी इस पदयात्रा को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए थे. मंगलवार को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस नेता एक नई पदयात्रा शुरू करने वाले हैं.

कांग्रेस नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

नई पदयात्रा का नाम कांग्रेस पदयात्रा दिया गया है. इस पदयात्रा को लेकर पलामू में जो होर्डिंग्स लगे हैं उसमें कांग्रेस के टॉप नेताओं के फोटो भी लगे हुए हैं. जबकि स्थानीय नेताओं की तस्वीर उन होर्डिंग्स से गायब है. वहीं, पलामू में एक और कांग्रेस से संबंध रखने वाले नेता ने पदयात्रा की घोषणा किया है. उन्होंने पदयात्रा की शुरुआत भी कर दी है.

सड़क किनारे लगी होर्डिंग (ईटीवी भारत)

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी इंडिया ब्लॉक के तरफ से कांग्रेस के टिकट पर चतरा से लोकसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उनकी हार हुई थी. अब उन्होंने डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है. पदयात्रा को लेकर के केएन त्रिपाठी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच मुद्दों को लेकर या पदयात्रा की शुरुआत की गई है जो अगले 20 दिनों तक जारी रहेगी.

केएन त्रिपाठी ने कहा कि एक तरह से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए यह घोषणा पत्र है. पिछले 10 वर्षों में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक ने कहा कि निश्चित रूप से जनता की आवाज उठानी जरूरी है, चुनाव आने के साथ अक्सर लोग अपनी सक्रियता दिखाने के लिए यात्रा निकालते हैं. लेकिन प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को पता है कि ये क्या है.

ये भी पढ़ें:

पलामू प्रमंडल के नेताओं संग राजद प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, चर्चा में छाया रहा कोल्हान - Jharkhand RJD

इंडिया ब्लॉक के लिए मुसीबत बनी पलामू की ये तीन सीट, झामुमो, कांग्रेस और राजद सभी के नेता पेश कर रहे अपनी दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 10, 2024, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details