धनबादः बीसीसीएल की सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में करीब 55 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है. बहुत जल्द इस नई व्यवस्था के तहत कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मियों को पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी. फिलहाल पुरानी व्यवस्था से ही लोगों को पानी मिल रहा है, लेकिन जलापूर्ति के लिए नई व्यवस्था से बीसीसीएल कर्मियों में नाराजगी हैं.
कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मियों का कहना है कि नई व्यवस्था कभी भी चरमरा सकती है. भीषण गर्मी में पानी के लिए कॉलोनी के लोगों को त्राहिमाम करना पड़ सकता है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सप्लाई वाटर पर ही पूरे कॉलोनी के लोग निर्भर हैं. कॉलोनी में पानी की कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है.
पाइप लाइन बिछाने के कार्य में नियमों की अनदेखी का आरोप
कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क किनारे प्लास्टिक का पाइप बिछाया जा रहा है. प्रबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि जमीन के एक फीट अंदर पाइप बिछाया गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. पाइप जमीन के एक फीट अंदर नहीं बिछाया जा रहा है. मुख्य पाइप से क्वार्टर में कनेक्शन किया जा रहा है.
नाली होकर पानी का पाइप ले जाने से खड़ी हो सकती है समस्या
मुख्य पाइप के बगल से नाली निर्माण का काम चल रहा है. मुख्य पाइप से क्वार्टर में नाली से होकर यह पाइप क्रॉस करेगा. नाली में पानी के साथ आने कूड़ा-कचरा पाइप में फंसने का डर है. जिससे नालियां जाम हो सकती हैं. साथ ही सड़कों पर हर समय वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में सड़क किनारे की मुख्य पाइप में एल्बो से क्वार्टर में कनेक्शन किया गया है.
एल्बो क्षतिग्रस्त होने का डर