झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीसीसीएल कॉलोनी में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर उठ रहे सवाल, लोगों ने नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप - Questions On Laying Pipeline Work - QUESTIONS ON LAYING PIPELINE WORK

Pipeline work in Dhanbad. धनबाद के सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लोगों ने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यदि कार्य में सुधार नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-April-2024/jh-dha-02-dayplan-pkg-jh10002_04042024144111_0404f_1712221871_461.jpg
Water Supply In BCCL Colony Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 2:28 PM IST

धनबाद के सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में चल रहा पाइप लाइन का काम और जानकारी देते कॉलोनी के लोग.

धनबादः बीसीसीएल की सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में करीब 55 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है. बहुत जल्द इस नई व्यवस्था के तहत कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मियों को पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी. फिलहाल पुरानी व्यवस्था से ही लोगों को पानी मिल रहा है, लेकिन जलापूर्ति के लिए नई व्यवस्था से बीसीसीएल कर्मियों में नाराजगी हैं.

कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मियों का कहना है कि नई व्यवस्था कभी भी चरमरा सकती है. भीषण गर्मी में पानी के लिए कॉलोनी के लोगों को त्राहिमाम करना पड़ सकता है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सप्लाई वाटर पर ही पूरे कॉलोनी के लोग निर्भर हैं. कॉलोनी में पानी की कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है.

पाइप लाइन बिछाने के कार्य में नियमों की अनदेखी का आरोप

कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क किनारे प्लास्टिक का पाइप बिछाया जा रहा है. प्रबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि जमीन के एक फीट अंदर पाइप बिछाया गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. पाइप जमीन के एक फीट अंदर नहीं बिछाया जा रहा है. मुख्य पाइप से क्वार्टर में कनेक्शन किया जा रहा है.

नाली होकर पानी का पाइप ले जाने से खड़ी हो सकती है समस्या

मुख्य पाइप के बगल से नाली निर्माण का काम चल रहा है. मुख्य पाइप से क्वार्टर में नाली से होकर यह पाइप क्रॉस करेगा. नाली में पानी के साथ आने कूड़ा-कचरा पाइप में फंसने का डर है. जिससे नालियां जाम हो सकती हैं. साथ ही सड़कों पर हर समय वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में सड़क किनारे की मुख्य पाइप में एल्बो से क्वार्टर में कनेक्शन किया गया है.

एल्बो क्षतिग्रस्त होने का डर

सड़क पर चलने वाले वाहनों से यह पाइप की एल्बो क्षतिग्रस्त हो सकती है, क्योंकि मुख्य पाइप में लगा एल्बो सड़क से ऊपर है. लोगों ने कहा कि मुख्य पाइप से एल्बो का ऊपर होना कहीं से उचित नहीं है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों से यह एल्बो अक्सर क्षतिग्रस्त होते रहेंगे और कॉलोनी के लोग पानी के लिए हमेशा परेशान रहेंगे. यही नहीं सड़क किनारे नीचे लगाए पाइप प्लास्टिक के हैं. सड़क निर्माण के दौरान यह पाइप भी प्रभावित हो सकता है. जिसके बाद पानी के लिए हाहाकार मच सकता है.

मामले की जांच करा कर शिकायत की जाएगी दूरेः एरिया सिविल इंजीनियर

वहीं इस संबंध में एरिया सिविल इंजीनियर संतोष मिश्रा ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की बात है उसकी जांच कराकर ठीक करा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुरानी पाइप बदलने का काम चल रहा है. यह प्रोजेक्ट 50 से 55 लाख रुपए का है.

ये भी पढ़ें-

सामने पानी ही पानी, नसीब में नहीं एक बूंद, धनबाद के तोपचांची झील के पास बसे लोगों की कहानी, सड़क जाम कर बताई परेशानी

Dhanbad News: वाटर एटीएम की बदहाल स्थिति, सिक्का डालते ही पानी और पैसा दोनों गायब!

सड़क निर्माण के दौरान दर्जनों चापानल तोड़े गए, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details