मकान की छत पर पहुंचा अजगर तो अस्पताल के कॉटेज वार्ड में कोबरा की दस्तक (Video ETV Bharat Kota) कोटा:शहर के दो इलाकों में सांप और अजगर निकलने के मामले सामने आए. सर्प मित्र ने दोनों ही जानवरों को पकड़कर उनका रेस्क्यू किया. शहर के गुमानपुरा स्थित अशोक कॉलोनी में छत पर इंडियन रॉक पाइथन पहुंच गया तो दूसरी तरफ कोटा के एमबीएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में 5.5 फीट लंबा कोबरा पहुंच गया.
सर्प मित्र गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें वार्ड पार्षद सुरेंद्र राठौर ने फोन किया और बताया कि अशोक कॉलोनी की एक छत पर करीब 8 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन यानी अजगर पहुंच गया है. इसको देखने के लिए लोगों का मजमा वहां पर लगा हुआ है और मकान मालिक काफी डरा हुआ है. गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर इस अजगर को बड़ी मुश्किल से पकड़ा. बाद में इसे वन विभाग के लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया.
पढ़ें: कहीं अजगर तो कहीं कोबरा का खौफ, ऐसी घटनाएं जिसे देख थम गईं सांसें
उन्होंने बताया कि दूसरा मामला एमबीएस अस्पताल से आया. यहां कॉटेज वार्ड में एक काला सांप निकलने की सूचना आई. नर्सिंग ऑफिसर भारती सैनी ने बताया कि कॉटेज नंबर एक के बाहर गलियारे में एक बड़ा सांप घूम रहा है. वह कोबरा प्रजाति का सांप था. उसकी लंबाई करीब 5.5 फीट के आसपास थी. सैनी ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कॉटेज वार्ड में सांप और अन्य सरीसृप पहुंच चुके हैं. गोविंद शर्मा ने कोबरा को जैसे तैसे काबू में किया. उसके बाद लाडपुरा रेंज के जंगलों में रिलीज कर दिया है. गोविंद शर्मा का कहना है कि शरीर स्नैक या अजगर दिखने पर उनसे डरना नहीं चाहिए और उन्हें मारना भी नहीं चाहिए.