अलवर :शहर के प्रताप बंध स्थित आबादी क्षेत्र में बीते 2 दिन से अजगर के आने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. सोमवार शाम को अजगर ने एक जिंदा श्वान को निगल लिया, जिसके चलते इसका करीब 40 किलो से ज्यादा वजन बढ़ गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को रेस्क्यू किया और बाला किला जंगल में सुरक्षित स्थान करणीवन पर छोड़ दिया.
प्रतापबंध स्थित आश्रम के महंत हरभयनाथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतापबंध बावड़ी के पास आबादी क्षेत्र में अजगर पड़ा हुआ था, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल था. सोमवार को अजगर ने पास ही घूम रहे श्वान को अपना शिकार बनाया और जिंदा निगल लिया. रेस्क्यू टीम के सदस्य व वन्यजीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि अजगर करीब 12 से 14 फीट लंबा था. श्वान के बच्चे को शिकार बनाने के चलते अजगर का वजन करीब 70 से ज्यादा किलो तक हो गया.