लक्सर:हरिद्वार मार्ग पर सुल्तानपुर में बेगम पुल के पास एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
लक्सर हरिद्वार रोड पर बेगम पुल के किनारे एक विशालकाय अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की जैसे ही अजगर पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर सड़क से गुजर रहे सैकड़ों राहगीरों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.
सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों की सूचना पर अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन अजगर झाड़ियों में छिप गया था.
बता दें वन्यजीवों का जंगल से निकालकर रोड पर आना आम बात हो गई है इससे पहले भी लकसर हरिद्वार रोड पर एक विशालकाय अजगर आ गया था. जिसका लोगों द्वारा वन्य जीव को परेशान करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और जिसको वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था. वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वन्यजीव ज्यादा ठंड की वजह से भी जंगल से बाहर आ जाते हैं, हालांकि समय-समय पर रेस्क्यू कर वापस जंगल छोड़ा जाता है.