उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी और हरिद्वार रोड पर दिखा विशालकाय अजगर - PYTHON FOUND ON HARIDWAR ROAD

हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी और लक्सर में हरिद्वार रोड पर अजगर दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया.

UTTRAKHAND PYTHON
बाएं हरिद्वार रोड पर अजगर, दाएं तस्वीर में हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी के गोदाम में अजगर (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 8:47 AM IST

लक्सर:हरिद्वार मार्ग पर सुल्तानपुर में बेगम पुल के पास एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

लक्सर हरिद्वार रोड पर बेगम पुल के किनारे एक विशालकाय अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की जैसे ही अजगर पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर सड़क से गुजर रहे सैकड़ों राहगीरों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.

सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों की सूचना पर अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन अजगर झाड़ियों में छिप गया था.

बता दें वन्यजीवों का जंगल से निकालकर रोड पर आना आम बात हो गई है इससे पहले भी लकसर हरिद्वार रोड पर एक विशालकाय अजगर आ गया था. जिसका लोगों द्वारा वन्य जीव को परेशान करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और जिसको वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था. वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वन्यजीव ज्यादा ठंड की वजह से भी जंगल से बाहर आ जाते हैं, हालांकि समय-समय पर रेस्क्यू कर वापस जंगल छोड़ा जाता है.

हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी में भी निकला अजगर: हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी में अचानक अजगर निकल गया जिसे देख कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. करीब 14 फीट लंबा अजगर यूनिवर्सिटी के गोदाम में घुस गया था. वहीं, अजगर मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.अजगर के रेस्क्यू के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अजगर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो चूहा या कोई अन्य जीव को खाए हुए हैं. गौरतलब है कि ओपन यूनिवर्सिटी के आसपास जंगल का क्षेत्र है. जिसके चलते कई बार वन्यजीव ओपन यूनिवर्सिटी और उसके आसपास दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें-हरिद्वार हाईवे किनारे दिखा विशालकाय अजगर, देखेने के लिए जुटी भीड़, देखिये वीडियो

ये भी पढ़ें-अजगर को चूम रहा था युवक, फिर जो हुआ डरा देगा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, जंगल से खींचते दिखे लोग, मुकदमा दर्ज करेगा वन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details