नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी जंग जारी है. अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किन कारणों से केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी शीशमहल को दिखाना नहीं चाहते थे वो अब सामने आ गया. उन्होंने कहा कि एक बड़ी लंबी लिस्ट लोगों के सामने आई है, जो सरकारी सुविधाएं न लेने का दावा करने वाले केजरीवाल के ऐशो-आराम की कहानी बायां कर रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब पता चला कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल शीश महल को क्यों दिखाना नहीं जाना चाहते थे. शीशमहल में 12-12 लाख की टॉयलेट सीट, 6 करोड़ के पर्दे, 16 टीवी लगी हैं. एक की कीमत कम से कम 4 लाख बताई जा रही है. 8 रिक्लाइनर सोफे जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है. 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी, 19 लाख की एलईडी लाइट्स, इसकी फेहरिस्त बड़ी लंबी है. लेकिन केजरीवाल आपके झूठ और भ्रष्टाचार की लाइफ लंबी नहीं है, दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है, आप का जाना तय है.
शीश महल के सामान की सूची: वीरेंद्र सचदेवा ने जो लिस्ट सामने आई है उसको पढ़ते हुए बताया कि एक 73 लीटर स्टीम ओवन की कीमत 4.5 लाख रुपए है. दो ओवर 9 लाख रुपए के हैं. एक 50 लीटर माइक्रोवेव ओवन की कीमत 3 लाख है, दो ओवन 6 लाख रुपए के हैं. माउंटेड फूड स्टेनलेस स्टील चिमनी दो लगी है, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए हैं. कॉफी मशीन जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए है. हॉट वॉटर जेनरेटर जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए है और तीन हॉट वॉटर जेनरेटर लगे हैं. इनकी कीमत 22.5 लाख रुपए है. फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. सुपीरियर वाटर सप्लाई सेनेटरी इंस्टॉलेशन मशीन जिसकी कीमत 3 करोड़ है यह तीन मशीन लगी है, जिनकी कीमत 15 करोड़ है.