हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"₹60 करोड़ के बजट से बन रहा हमीरपुर बस अड्डा, हिमाचल में 35 हजार स्क्वायर किलोमीटर सड़कें बनकर तैयार" - VIKRAMADITYA SINGH VISIT HAMIRPUR

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह हमीरपुर बस अड्डे का निरीक्षण किया. इसके अलावा भी मंत्री ने जिले में कई निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया.

VIKRAMADITYA SINGH VISIT HAMIRPUR
हमीरपुर में निर्माणाधीन कार्यों का PWD मंत्री ने किया निरीक्षण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:27 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 9:04 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बस की प्रगति रिपोर्ट मांगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हमीरपुर बस अड्डे के लिए 60 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है.

विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री (ETV Bharat)

'जल्द तैयार होगा सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमीरपुर का बस अड्डा बेहतर स्तर का अड्डा होगा. पीडब्ल्यूडी के जरिए एचआरटीसी द्वारा इसका निर्माण करवाया जा रहा है. इसके बन जाने से हमीरपुर शहर में गाड़ियों की आवाजाही कम होगी. जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने ज्वालाजी में निर्माणाधीन सुख आश्रय प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया. जिसका कार्य एक साल में पूरा होने की संभावना है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुख आश्रय प्रोजेक्ट सीएम सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका काम तेज गति से चल रहा है. वहीं, नादौन में इंडोर गेम स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इसका भी पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द ये इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम में कबड्डी, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल समेत अन्य खेल गतिविधियों के आयोजन का प्रावधान रहेगा.

निर्माणाधीन हमीरपुर बस अड्डा (ETV Bharat)

सड़कों का मेंटेनेंस काम जारी

इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश में कई सड़कों की मेंटेनेंस का काम चल रहा है. प्रदेश सरकार सड़कों की दशा सुधारने के लिए काम कर रही है. जल्द ही प्रदेश सरकार का नया बजट पेश होगा. इसमें एनुअल मेंटेनेंस बजट के तहत हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के रख-रखाव का भी बजट में अलग से प्रावधान है. प्रदेश में नई सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है. प्रदेश में करीब 35 हजार स्क्वायर किलोमीटर सड़कें बन चुकी हैं. हमीरपुर से मंडी एनएच का भी जल्द निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है."

केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

केंद्र सरकार पर बजट में हिमाचल की अनदेखी करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जहां केंद्र सरकार बेहतर कर रही है, वहां वो उसकी सराहना करते हैं. कई मंचों से वो बेहतर कार्य की प्रशंसा कर चुके हैं. मगर जहां पर कमियां हैं, उनको भी उजागर करना जरूरी है. मंत्री ने कहा कि हिमाचल को केंद्र से स्पोंसर स्कीम के तहत पैसा मिल रहा है और वो हर राज्य को मिलता है. मगर प्रदेश में जो आपदा हुई है और उसके बाद 14वें वित्त आयोग के रेकमेंडेशन के बाद जो रेवेन्यू ग्रांट 13 हजार करोड़ रुपए होता था, वो अब 3 हजार करोड़ रह गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बजट में जम्मू कश्मीर को 25 हजार करोड़ की ग्रांट दी है. जबकि हिमाचल को एक रुपया तक नहीं दिया है. इसके लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व है. भाजपा को इसे निंदा के तौर पर नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में यहां बनेगा व्यूइंग डेक, 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Last Updated : Feb 25, 2025, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details