उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने की CM हेल्पलाइन की समीक्षा, कंपप्लेनर्स को किया फोन, अधिकारियों पर भी हुए सख्त - Review of CM Helpline

Review of CM Helpline, CM Dhami called complainants सीएम धामी ने सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की. जिन 7 शिकायतकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने बात की उनमें से 3 की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. 4 शिकायर्ताओं को सीएम धामी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा पिछले एक महीने से जिन भी अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन पर लॉगिन नहीं किया है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाये.

Etv Bharat
सीएम धामी ने की CM हेल्पलाइन की समीक्षा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 5:38 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर आने वाले सभी शिकायतों का तय समय के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये. साथ ही 15 दिनों के भीतर पेंडिंग पड़ी सभी शिकायतों का निस्तारण के लिए भी सीएम धामी ने कहा. सीएम ने बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों ने पिछले एक महीने से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन नहीं किया है, ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाये. साथ ही स्पष्टीकरण में संतोषजनक कारण न बताए जाने पर कारवाई की जाये.

सीएम ने कहा भविष्य में विभागों की ओर से कार्यों में लेटलतीफी पाये जाने पर संबंधित विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी. ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लेकर विभागीय सचिव तक के सभी अधिकारी जन शिकायतों के समाधान के लिए शिकायतकर्ताओं से खुद लगातार बातचीत भी करें. शिकायतकर्ताओं से संवाद सेवा भाव से किया जाए. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जिलों के सभी ब्लॉक में आयोजित होने वाली बीडीसी की बैठकों के लिए रोस्टर भी तैयार करें. इन बैठकों में विकास से जुड़े विभागीय अधिकारियों और रेखीय विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें.

बीडीसी बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी का भी रोस्टर तैयार कर उन्हें बैठकों में आने के लिए भेजा जाए. जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी प्रयास करें कि वे हर बीडीसी की बैठक में मौजूद रहें. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस का नियमित आयोजन किया जाए. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी तहसील दिवस में नियमित जन समस्याओं का समाधान करें. तहसील दिवस पर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी मुख्यमंत्री जन-समर्पण तहसील दिवस पोर्टल पर भी लगातार अपलोड करें.

बैठक के दौरान सीएम धामी ने करीब 180 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताई. इसके लिए सीएम ने संबंधित विभागीय सचिवों को निर्देश दिये कि इन शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये. इन शिकायतों में जो शिकायतें मांग से संबंधित हैं, उनका अलग से जानकारी मेंशन की जाये. सीएम ने कहा कि शिकायतों को बस निपटाने का उद्देश्य न हो, बल्कि शिकायतों का समाधान किया जाये. सीएम हेल्पलाइन मॉड्यूल के हिसाब से लगातार प्रशिक्षण कराया जाये. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी खुद मौजूद रहें.

सीएम धामी ने कहा सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष हर माह के दूसरे हफ्ते में सीएम हेल्पलाइन-1905 की विभागीय समीक्षा करें. शिकायतों का निस्तारण करें। सभी विभागों की ओर से समीक्षा बैठकों का कार्यवृत्त नियमित पोर्टल पर अपलोड करें. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से फोन से बात भी की. जिन 7 शिकायतकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने बात की उनमें से 3 शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान किया जा चुका है, जबकि 4 शिकायर्ताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किये जाने का आश्वासन सीएम ने दिया.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन के व्हाट्सएप चैटबोट का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाये.

पढे़ं-केंद्रीय वन मंत्री से मिले CM धामी, एयरपोर्ट एक्सपेंशन के लिए वन भूमि ट्रांसफर का किया अनुरोध - CM Dhami met Union Minister

ABOUT THE AUTHOR

...view details