झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से पूर्णिमा दास को पहली बार में ही मिला जनता का आशीर्वाद, बरहागोड़ा से समीर मोहंती की दूसरी जीत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास और बहरागोड़ा से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक समीर मोहंती ने जीत के बाद प्रतिक्रिया दी है.

Jharkhand Election Results 2024
समीर मोहंती और पूर्णिमा दास जीत के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 8:24 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. चुनाव में कई नए चेहरे भी सामने आए. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं और पहली बार में ही उन्होंने जीत दर्ज की है. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं.

जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में पूर्णिमा दास पहुंची थीं. इस दौरान उनके पति ललित दास भी मौजूद रहे.सुबह ईवीएम खुलने के बाद मतगणना शुरू हुई. पहले राउंड से ही पूर्णिमा दास बढ़त बनाए हुए थीं. 15 वें राउंड के बाद स्थिति साफ हो गई और पूर्णिमा की जीत सुनिश्चित हो गई. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार को बड़े अंतर से हरा दिया.

जीत के बाद बयान देतीं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मतगणना केंद्र से बाहर निकलने के बाद पूर्णिमा दास ने मीडिया से बातचती की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना ही एक बड़ी चुनौती है और क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनौती में सफलता दिलाई है. उन्होंने जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र को लोगों को मूलभूत समस्याओं से मुक्ति दिलाना है. साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम करेंगी.

बयान देते बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक समीर मोहंती. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं बहरागोड़ा विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, जिसे मैनें पूरा किया है. हेमंत सरकार की योजनाओं का असर है कि जनता ने फिर से हेमंत सरकार को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कॉलेज बनाना, बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे एयरपोर्ट के लिए पहल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details