पूर्णियाःफर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पूर्णिया कोर्ट ने सांसद पप्पू यादव को जमानत दे दी. जमानत मिलने पर पप्पू यादव ने न्यायाधीश का आभार जताया और कहा कि वो साजिश रचनेवालों को कोर्ट में घसीटेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.
'ऊपर से नीचे तक किसी को नहीं छोड़ेंगे': पप्पू यादव ने कहा कि "उनके खिलाफ रंगदारी का केस करना चांद को दाग लगाने की कोशिश है. मैं मंदिर में जाने को तैयार हूं. आज तक मैं इस आदमी से मिला नहीं, जानता नहीं.बावजूद इसके इतना पेन. ऊपर से नीचे तक सबका पता है, किसी को नहीं छोड़ेंगे. सबको कटघरे में खड़ा करेंगे."
'इतना हर्ट हम कभी नहीं हुए': सांसद पप्पू यादव ने कहा कि "मेरी उम्र 57 साल की हो गयी, लेकिन जिंदगी में इससे पहले कभी इतना हर्ट नहीं हुआ. इतना मेंटल टॉर्चर हम कभी नहीं हुए. थाना प्रभारी की मिलीभगत से ये FIR हुई है. थाना प्रभारी की कॉल डिटेल और आरोप लगानेवाले व्यक्ति की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए. मैं इस FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा."