बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत, अलग-अलग कारण बता रहे लोग, जांच के लिए भेजी गयी मेडिकल टीम - THREE DEATHS IN PURNEA

THREE DEATHS IN SAME FAMILY: पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात कि मौत की वजह क्या रही इसको लेकर लोग अलग-अलग बातें कह रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद आस-पास के लोग दहशत में हैं, पढ़िये पूरी खबर,

रहस्यमयी मौत से दहशत
रहस्यमयी मौत से दहशत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 8:21 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद दहशत फैल गयी है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के मुसहरी टोले की है. जानकारी के मुताबिक लोग मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं.कुछ लोगों का कहना है कि यह वायरल बीमारी है, वहीं कुछ लोग बताते हैं कि बाहर के खाने से यह घटना घटी है.

गांव में भेजी गयी मेडिकल टीमःजानकारी के मुताबिक तीनों की मौत अलग-अलग दिन हुई है.जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो भाई अखिलेश ऋषि और मिथुन ऋषि के अलावा दादी अशिया देवी शामिल हैं. मृतकों के परिजनों के मुताबिक " पोते की मौत के सदमे में उनकी दादी की मौत हो गई." वहीं घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मेडिकल टीम का गठन गांव भेजा गया है.

"एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है.आसपास के लोगों की जांच के भी निर्देश दिए गये हैं, ताकि किसी तरह बीमारी के साथ-साथ किसी किस्म की अफवाह को फैलने से रोका जा सके. मामले पर हमारी पूरी नजर है".- कुंदन कुमार, डीएम

डीएम की लोगों से खास अपीलः डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि "अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है. वहीं डीएम ने लोगों से अपील की है कि "किसी तरह का अपवाह ना फैलाएं. अगर किसी तरह की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं."

मौत का कारण नहीं बता पा रहे हैं परिजनःवहीं मृतक अखिलेश और मिथुन ऋषि के पिता वासुदेव ऋषि ने बताया कि "18 जुलाई को अखिलेश पंजाब से घर आया था. घर में सामान्य तौर पर खाना खाया था. दूसरे दिन 19 जुलाई को उसके पेट में तेज दर्द हुआ और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी. 21 जुलाई को उसकी मां अशिया देवी का देहांत पोते की मौत के गम में हो गया."

"22 जुलाई को मिथुन के पेट में भी अचानक दर्द उठा. उसको जीएमसीएच लाया गया.वहां इलाज भी किया गया.इसके बाद वह झाड़ फूंक कराने चला गया. उसी दौरान मिथुन की मौत हो गई. वही एक गर्भवती महिला के भी पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन मेडिकल टीम ने तुरंत इसकी जांच की और इलाज के बाद कुछ राहत है."- वासुदेव ऋषि, मृतकों के पिता

जांच में जुटी मेडिकल टीमःफिलहाल प्रशासन की ओर से गठित मेडिकल टीम इन रहस्यमयी मौतों के सही कारण का पचा लगाने में जुटी हुई है. मेडिकल टीम ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों के अलावा आस-पास के इलाकों में भी कई लोगों की जांच की है, फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में अधेड़ ने की आत्महत्या, लंबे समय से बीमार पत्नी की कर रहा था देखभाल - Suicide in Purnea

पापा ने कहा- बेटा पढ़ाई करो, पूर्णिया में भाई-बहन ने उठाया खौफनाक कदम - Purnea Suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details