बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में जमीन के टुकड़े के लिए खूनी खेल, 14 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या - MURDER IN PURNEA - MURDER IN PURNEA

MURDER IN LAND DISPUTE: पूर्णिया में जमीन के विवाद में अपराधियों ने पीट-पीटकर 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी और 4 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना इलाके के बारदेला गांव की है. पढ़िये पूरी खबर,

पीट-पीटकर बच्चे की हत्या
पीट-पीटकर बच्चे की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 10:56 PM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णियाजिले में जमीन के छोड़े से टुकड़े को लेकर चले आ रहे विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया और पड़ोसियों ने पीट-पीट कर 14 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. इस खूनी जंग में मृतक बच्चे के मां-बाप सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन के पुराने विवाद में खूनी जंगः घटना जिले के धमदाहा थाना इलाके के बारदेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक दो पड़ोसियों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. रविवार को उसी जमीन पर बांस की टाटी लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते-देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया और कुछ लोगों ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी.

मां-बाप सहित 4 लोग घायलःइस हिंसक झड़प में बच्चे को बचाने आए उसके मां-बाप और चाची-चाचा को भी पड़ोसियों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस वारदात के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार है.

पड़ोसियों पर हत्या का आरोपःइस खूनी जंग में मारे गये बच्चे का नाम रविकिशन था. वहीं इस घटना में उसके पिता जनार्दन महतो और मां मुलो देवी गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक बच्चे के चाचा बब्लू कुमार महतो ने बताया कि बीते कुछ सालों से साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था. इस विवाद में पहले भी हल्की मारपीट हुई थी.

"आज पड़ोसी जयप्रकाश महतो, कुलदीप कुमार, ध्रुवलाल महतो, गंधर्व महतो, अनंत महतो ,अमर महतो, कुंदन कुमार समेत 12 लोग लाठी-डंडे और लोहे की खंती लेकर आ धमके. और बाउंड्रीवॉल के रूप में लगाए गए टीन को उखाड़ कर फेंक दिया. विरोध करने पर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें पीटता देख भतीजा रविकिशन बीच बचाव में गया.जिसके बाद पड़ोसी उसके ऊपर टूट पड़े. लाठी-डंडे और लोहे की खंती से पीट -पीटकर उसकी हत्या कर दी."-बब्लू कुमार, मृतक रविकिशन के चाचा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं इस हत्या की खबर मिलने के बाद धमदाहा थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. सबसे पहले पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और घटना को लेकर गांववालों से पूछताछ की.

"घटना की जानकारी गांव के ही लोगों ने पुलिस को दी थी.पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं."-राजेश कुमार, थाना प्रभारी, धमदाहा

ये भी पढ़ेंःरुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती, गोपाल यादुका हत्याकांड में बेटा है फरार - Gopal Yaduka murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details