पूर्णियाःबिहार के पूर्णियाजिले में जमीन के छोड़े से टुकड़े को लेकर चले आ रहे विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया और पड़ोसियों ने पीट-पीट कर 14 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. इस खूनी जंग में मृतक बच्चे के मां-बाप सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीन के पुराने विवाद में खूनी जंगः घटना जिले के धमदाहा थाना इलाके के बारदेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक दो पड़ोसियों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. रविवार को उसी जमीन पर बांस की टाटी लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते-देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया और कुछ लोगों ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी.
मां-बाप सहित 4 लोग घायलःइस हिंसक झड़प में बच्चे को बचाने आए उसके मां-बाप और चाची-चाचा को भी पड़ोसियों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस वारदात के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार है.
पड़ोसियों पर हत्या का आरोपःइस खूनी जंग में मारे गये बच्चे का नाम रविकिशन था. वहीं इस घटना में उसके पिता जनार्दन महतो और मां मुलो देवी गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक बच्चे के चाचा बब्लू कुमार महतो ने बताया कि बीते कुछ सालों से साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था. इस विवाद में पहले भी हल्की मारपीट हुई थी.