हरिद्वार: पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी धर्मपीठ की ओर से पहली बार हरिद्वार में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 समारोह का आयोजन किया गया. जिसे निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. समारोह में हाईकोर्ट के रिटायर जज लोकपाल सिंह समेत काफी संख्या में साधु संत और अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान समाजसेवा, मानव कल्याण और नारी उत्थान के लिए बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम आयोजक सागर धापते पाटिल ने बताया कि साल 2020 में महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की अध्यक्षता में उन्होंने पहला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था. तब से लगातार वो कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य समाज के लिए काम कर रहे लोगों को प्रोत्साहन देना और उनका सम्मान करना है. जिसमें सभी क्षेत्रों से लोगों का सम्मान किया जाता है, चाहे वो खेल कूद हो या आम जीवन हो.