हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के पर्यटकों पर शिमला के टैक्सी चालक का अपहरण करने का आरोप, लुधियाना में ट्रेस हुई गाड़ी - Shimla taxi driver kidnapping - SHIMLA TAXI DRIVER KIDNAPPING

राजधानी शिमला में एक बेटे ने अपने पिता के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार लापता टैक्सी चालक पंजाब के दो पर्यटकों को शिमला से मनाली लेकर गया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा है. उसकी आखिरी लोकेशन बिलासपुर के बरमाणा में मिली है. वहीं, लापता चालक की टैक्सी लुधियाना में ट्रेस की गई है. बिलासपुर पुलिस दोनों पर्यटकों की धरपकड़ के लिए लुधियाना रवाना हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है.

पंजाब के पर्यटकों पर शिमला के टैक्सी चालक का अपहरण करने का आरोप
पंजाब के पर्यटकों पर शिमला के टैक्सी चालक का अपहरण करने का आरोप (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 7:48 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक बेटे ने अपने पिता के अपहरण की सूचना पुलिस को दी है. इसे लेकर मामला शिमला के सदर थाना में दर्ज हुआ है. जहां एक बेटे ने अपने पिता के अपहरण का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक थाना सदर में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. ट्रेवल एजेंट देशराज रनौत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 24 जून 2024 को उसके पिता पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले दो पर्यटकों को अपनी टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे. 25 जून को वह दोनों पर्यटकों के साथ अपनी ऑल्टो कार नंबर एचपी-01-ए 5150 में मनाली से लौट रहे थे. इस दौरान रात 8 बजकर 20 मिनट पर उसकी बात अपने पिता से हुई. इस दौरान उन्होंने फोन पर बरमाणा में होने की सूचना दी और जल्द ही शिमला पहुंचने की बात कही, लेकिन अभी तक वो शिमला नहीं पहुंचे हैं.

देशराज ने शक जताते हुए हुए कहा कि टैक्सी में सवार दोनों सैलानियों ने इसके पिता का अपहरण कर लिया है. शिमला पुलिस ने इस संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर के बरमाणा थाने को भेज दी है, क्योंकि हरि कृष्ण रनौत बरमाणा के आसपास से लापता हैं. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है. लापता हरि कृष्ण रनौत की तलाश के लिए बिलासपुर पुलिस ने एसआईटी गठित कर जांच तेज कर दी है.

वहीं, जानकारी के अनुसार फोन की जिस जगह आखिरी लोकेशन आई, वहां पर तीन दिन से हरि कृष्ण के परिजन और पुलिस तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक टैक्सी चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार उनकी गाड़ी लुधियाना में ट्रेस कर ली गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में खून के धब्बे भी मिले हैं. बिलासपुर पुलिस दोनों पर्यटकों की धरपकड़ के लिए लुधियाना रवाना हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग के पास सड़क से नीचे लुढ़की टाटा सूमो, पंजाब के 8 पर्यटकों सहित 9 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details