शिमला: जिले के रामपुर के नोगली में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे चल रे दो राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर दिया, हादसे में एक युवती और एक युवक घायल हुए हैं. घायलों की पहचान आशिका निवासी रामपुर और पंकज निवासी बिलासपुर के तौर पर हुई है. अगले महीने में आशिका ने नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेना है, लेकिन हादसे में घायल होने के कारण उसका प्रतियोगिता में भाग लेना मुश्किल लग रहा है.
आशिका बॉक्सिंग खिलाड़ी और पंकज बॉक्सिंग कोच हैं. दोनों अभ्यास के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचाया गया. हादसे में आशिका की टांग फ्रेक्चर हो गई है, जबकि कोच पंकज की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि अगले महीने खेलो इंडिया खेलो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होने वाली है. ननखड़ी की गाहन निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी 18 वर्षीय आशिका का चयन भी इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है. आशिका बिलासपुर निवासी 27 वर्षीय कोच पंकज के साथ अभ्यास के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान रामपुर से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे आशिका और पंकज को टक्कर मार दी.
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हवा में उड़ते हुए नजर आए. ये सब इतनी जल्दी हुआ कि दोनों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. इसका सीसीटीवी फुटेज भी भी सामने आया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. कार चालक पंचायत प्रधान बताया जा रहा है. हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा.
वहीं, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है.