उदयपुर. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की गुरुवार देर रात को अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार सुबह उनकी सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया इन दोनों मेवाड़ के दौरे पर हैं. राज्यपाल कटारिया को एमबी अस्पताल की कार्डियोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था.
उदयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का देर रात गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. एमबी अस्पताल के कार्डियोलॉजी आईसीयू में गुलाबचंद कटारिया चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रात पर रहे. शुक्रवार को सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. उदयपुर के एमबी अस्पताल के अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया कि फिलहाल पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है उन्हें छुट्टी दे दी गई है अन्य जांच रिपोर्ट भी नॉर्मल आई हैं.