फतेहाबाद:हरियाणा में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रशासन द्वारा भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हों, लेकिन नशेड़ियों में कोई खौफ नहीं है. लगातार नशा तस्करी की वारदात बढ़ रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने फतेहाबाद में 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हिसार में गांव गुराणा से वांटेड को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरियाणा-पंजाब से सक्रिय बम बिहा गैंग का सदस्य है.
दो नशा तस्कर गिरफ्तार: एनसीबी फतेहाबाद इकाई के उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि उपनिरीक्षक सूर्यकांत अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध में बरवाला में मौजूद थे. उसी समय उपनिरीक्षक को नशा तस्कर की सूचना मिली. सूचना मिली थी कि 5 नशा तस्कर डिलीवरी के लिए गांव गुराणा बस स्टैंड पर आए हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए, उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू करने का प्रयास किया. घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले, जबकि 1 को काबू किया गया.