हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद - PUNJAB BOMB BIHA GANG

हरियाणा एनसीबी टीम ने बम बिहा गैंग के एक सदस्य को नशा और हथियार समेत गिरफ्तार किया है. जबकि 4 फरार हो गए.

punjab bomb biha gang
punjab bomb biha gang (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2025, 11:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 12:31 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रशासन द्वारा भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हों, लेकिन नशेड़ियों में कोई खौफ नहीं है. लगातार नशा तस्करी की वारदात बढ़ रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने फतेहाबाद में 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हिसार में गांव गुराणा से वांटेड को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरियाणा-पंजाब से सक्रिय बम बिहा गैंग का सदस्य है.

दो नशा तस्कर गिरफ्तार: एनसीबी फतेहाबाद इकाई के उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि उपनिरीक्षक सूर्यकांत अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध में बरवाला में मौजूद थे. उसी समय उपनिरीक्षक को नशा तस्कर की सूचना मिली. सूचना मिली थी कि 5 नशा तस्कर डिलीवरी के लिए गांव गुराणा बस स्टैंड पर आए हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए, उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू करने का प्रयास किया. घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले, जबकि 1 को काबू किया गया.

punjab bomb biha gang (Etv Bharat)

आरोपी के कब्जे से नशा और हथियार बरामद: आरोपी के पास से 11.880 किलोग्राम गांजा के साथ एक अवैध पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ फौजी के रूप में हुई है. आरोपी जींद जिले का रहने वाला है. आरोपी पर हरियाणा में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं. लूट, हत्या और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है. अन्य साथियों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी काबू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नशे की बड़ी खेप बरामद, पंजाब से लाकर हो रही थी खपाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद

Last Updated : Feb 3, 2025, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details