रायबरेली: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक फैक्ट्री में वाहन से कांच की पेटी ऊपर गिरने से 4 युवकों की मौत हो गई थी. ये चारों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले थे. हादसे में ऊंचाहार के पूरे बिछिवन गांव के रहने वाले अमित कुमार और छतौनी मरियानी निवासी विकास की भी मौत हो गई थी. अभी तक इनके शव घर नहीं पहुंचे हैं. जवान बेटे की इस प्रकार से हादसे में हुई मौत के बाद घर में मातम पसर गया है.
अमित कुमार और विकास के परिवार की स्थिति बेहद खराब है. अमित कुमार के पिता बीमार रहते हैं. अमित कुमार के भाई अमन ने बताया कि बड़े भाई पैसा कमाने के लिए एक साल पहले मजदूरी करने के लिए पुणे की येवलेवाड़ी में एक ग्लास कम्पनी में गए थे. उसी से परिवार की जीविका चला रहा था. सूचना मिली कि भैया की ग्लास टूटने से दबकर मौत हो गई है. उनकी शादी हो चुकी थी. हम 4 भाई बहन हैं. पिता बुजुर्ग हैं. मजदूरी करते हैं. भैया की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आज जब उसकी और उसके साथी विकास की मौत की खबर आई दोनों परिवारों में मातम पसर गया. परिवार के साथ ग्रामीण भी दुखी हैं. लोगो के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. छतोली मरियानी के विकास गौतम 25 वर्ष 2 महीने पहले ही पुणे की ग्लास कम्पनी में कमाने गया था. उसके परिवार में 3 भाई बहन और मां हैं. पिता का पहले ही निधन हो चुका है. विकास ही घर में अकेले कमाने वाला था.