छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में पुणे बाढ़ जैसा हादसा, 3 युवक इंद्रावती नदी में बहे - Pune Flood Like Incident In CG - PUNE FLOOD LIKE INCIDENT IN CG
Pune Flood Like Incident In CG, MINI GOA OF CHHATTISGARH जगदलपुर में चित्रकोट जलप्रपात के पास मिनी गोवा में तीन लोग बाढ़ में बह गए. इन युवकों की किस्मत अच्छी थी कि तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों युवकों को बचा लिया गया. Pune Flood Incident
चित्रकोट जलप्रपात के पास मिनी गोवा में युवक इंद्रावती नदी में बहे (ETV Bharat Chhattisgarh)
जगदलपुर:हाल ही में महाराष्ट्र के लोनावला में भुशी बांध में घूमने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. इसी तरह का हादसा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी हुआ. यहां स्थित चित्रकोट जलप्रपात के पास स्थित मिनी गोवा घूमने गए इंद्रावती नदी के तेज बहाव में फंस गए.
चित्रकोट वॉटरफॉल्स के पास मिनी गोवा में युवकों का रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)
मिनी गोवा घूमने गए तीन युवक बाढ़ में फंसे: चित्रकोट जलप्रपात से करीब 3 किलोमीटर आगे मिनी गोवा नामक पर्यटन स्थल बनाया गया है. मानसून में इंद्रावती नदी पूरे शबाब पर रहती है, लिहाजा इसे देखने दूर दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. मंगलवार शाम को यहां 3 युवक घूमने पहुंचे थे. नदी में नहाने के दौरान शाम 6 बजे करीब एक युवक नदी में बहने लगा. उसे बचाने दो और युवक नदी में उतर गए. कुछ ही देर में तीनों युवक नदी के तेज बहाव में फंस गए. मिनी गोवा में मौजूद कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन कर युवकों के बहने के बारे में बताया. एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई. टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया.
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक कमांडेंड संतोष मार्बल ने बताया "कंट्रोल रूम से चित्रकोट वॉटरफॉल के पास बने मिनी गोवा पर तीन लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ जवान अपने उपकरणों के साथ पहुंचे. चित्रकोट वॉटरफॉल में पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान अंधेरा, पथरीला रास्ता और जंगल झाड़ी होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 12 बजे तीन युवकों को नदी से निकाला गया.
रायपुर से घूमने चित्रकोट पहुंचे थे युवक:तीनों युवक रायपुर के बताये जा रहे हैं. सभी युवक सुरक्षित है. तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल है. उनके नाम चेतन बघेल, लखेश्वर बघेल और नितेश कुमार कुर्रे को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है.
बस्तर में लगातार रुकरुक कर बारिश हो रही है. जिससे धीरे धीरे नदी नालों में पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. घटना स्थल मिनी गोवा चित्रकोट जलप्रपात से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. जो इसी साल स्थानीय पर्यटकों की नजर में आया है.इस स्थान में इंद्रावती नदी का किनारा समतल रेतीली होने के कारण समुद्र का किनारा जैसा नजर आता है, जिससे इसका नाम मिनी गोवा पड़ गया. यहां पहुंचने वाले लोग यहां का वीडियो और फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिससे यहां आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहीं वजह है कि मंगलवार से तीन युवक यहां घूमने पहुंचे और बाढ़ में फंस गए.