कोटा: छठ पूजा पर बिहार से कोटा आने वाली यात्रियों की भरमार है और वापस जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा है. ऐसे में पटना से कोटा के बीच में विशेष रेलगाड़ी छठ पूजा के बाद रेलवे चला रहा है. इसमें छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. यह ट्रेन 9 नवंबर को पटना से कोटा के लिए रवाना होगी. वापसी में 10 नवंबर को कोटा से पटना के बीच चलेगी.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पटना से कोटा की तरफ आने वाले कोचिंग स्टूडेंट और अन्य यात्रियों की काफी वेटिंग है. इससे राहत देने के लिए विशेष ट्रेन रेलवे ने चलाई है. इस ट्रेन में सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 2, थर्ड एसी इकोनॉमी के 2, स्लीपर 10 और जनरल कोच 2, जनरेटर 2 और एसएलआरडी का 1 सहित कुल 20 कोच रहेंगे.
पढ़ें :Rajasthan: रेलवे ने चलाई हिसार-हड़पसर पुणे स्पेशल ट्रेन, जयपुर और कोटा के यात्रियों को मिलेगा फायदा
पढ़ें :Rajasthan: Kota Coaching Students : कोटा से दानापुर के लिए चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 26 को सुबह 8:00 बजे खुलेगी बुकिंग
रोहित मालवीय ने बताया कि 9 नवंबर शनिवार को ट्रेन नंबर 03219 पटना से रात 10:10 पर कोटा के लिए रवाना होगी. यह अगले दिन 10 नवंबर को रात 8:00 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03220 रात 10:00 बजे कोटा से रवाना होगी जो कि अगले दिन सोमवार को रात 11:15 पर पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन आते और जाते समय दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना व सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में पटना से कोटा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि कोटा से पटना के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी.