स्काईवॉक में चलना चाहिए बाइक, किसी को चढ़ने उतरने की टेंशन,जानिए पब्लिक की राय - Skywalk of Raipur
Skywalk of Raipur छत्तीसगढ़ की पूर्व रमन सरकार के समय राजधानी वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्काईवॉक योजना लाई गई थी.लेकिन सरकार बदलते ही इस योजना को कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था.अब जब प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी है तो स्काईवॉक के काम को पूरा करने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
स्काईवॉक में चलना चाहिए बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: स्काईवॉक साल 2016 में बनना शुरू हुआ था. लेकिन साल 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.क्योंकि इसके पहले साल 2018 में सत्ता परिवर्तन हुआ .कांग्रेस सरकार ने इसके निर्माण पर रोक लगा दी थी. तब से लेकर अब तक यह निर्माण कार्य बंद रहा.लेकिन अब जब इसका काम दोबारा शुरु करने के संकेत मिले हैं,तो लोगों ने इस बारे में अपनी अलग-अलग राय दी है.
स्काईवॉक को लेकर लोगों की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)
स्काईवॉक बनने से होगा फायदा :स्काईवॉक निर्माण को लेकर राहगीरों की अलग-अलग राय है. कुछ राहगीरों का कहना है कि इसके बनने से काफी फायदा मिलेगा, पैदल चलने वालों के लिए यह काफी अच्छा होगा. पैदल चलने वाले एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. स्काईवॉक बनने से वो बच सकेंगे. मेकाहारा चौक से डीकेएस, तहसील ऑफिस और घड़ी चौक आने जाने वालों के लिए स्काईवॉक काफी फायदेमंद साबित होगा.
स्काईवॉक से लोगों को होगी सहूलियत (ETV Bharat Chhattisgarh)
स्काईवॉक पर चढ़ने में होगी परेशानी :वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे, जो स्काईवॉक बनाने के पक्ष में नहीं थे. उनका कहना था इसका कोई खास उपयोग नहीं है. क्योंकि पैदल चलने वाले इतना ऊपर नहीं चढ़ेंगे. जिसको पैदल चलना है वो नीचे ही नीचे अपने मंजिल तक पहुंच जाएगा. वो इतना ऊपर चढ़कर घूमने के लिए नहीं जाएगा. इसलिए स्काईवॉक बनाने का कोई औचित्य नहीं है.
स्काईवॉक में चलना चाहिए बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)
सुरक्षा को लेकर भी चिंता :इस दौरान कुछ राहगीरों ने स्काईवॉक की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उनका कहना था कि स्काईवॉक बना देना ही पर्याप्त नहीं होगा.उसकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ऐसा ना हो कि कुछ समय के बाद वहां नशेड़ियों का जमावड़ा हो. जिससे महिलाओं के आने-जाने में परेशानी होगी. यदि ऐसा हुआ तो वो और घातक साबित हो सकता है.
स्काईवॉक से किसी को भी नहीं होगी परेशानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
वहीं कुछ लोगों ने ये भी सुझाव दिया है कि स्काईवॉक पैदल चलने की जगह यदि बाइक चालकों के लिए बनाया जाता है तो ज्यादा सुविधाजनक होता. लोगों को आवाजाही में राहत मिलती. साथ ही ट्रैफिक जाम से भी लोगों को कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता था. ऐसे में कह सकते हैं स्काईवॉक के निर्माण को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है.