धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनबाद में सिंदरी विधानसभा के नेहरू मैदान में भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
झारखंड में हर महीने 11 तारीख को माताओं के खाते में पैसे आएंगे. यह भाजपा का प्रण है, पार्टी का संकल्प है. 500 रुपए में गैस सिलेंडर और दो गैस सिलेंडर त्यौहार में फ्री. हेमंत सोरेन ने बहनों को छला है और ठगा है. जिनके पास अभी गैस के कनेक्शन नहीं है, उन्हें भी कनेक्शन दिए जाएंगे. नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि हर गरीब को पक्का घर होना चाहिए. बड़े बड़े लोग पक्के मकानों में रहते हैं, गरीब कहां जाएगा. बड़े बंगले ना बने लेकिन छोटा पक्का मकान तो जरूर बन जाएगा. उन्होंने लोगों से पूछा कि किनके पास कच्चे मकान हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीने के पानी के लिए झारखंड को 10 हजार करोड़ रुपए दिए. लेकिन यह रुपए झामुमो ने लूट लिए. किसी के घर में इनके द्वारा पीने के पानी का नल नहीं लगाया गया. पीने के पानी का नल का पैसा भी कांग्रेस झामुमो और माले खा गए हैं. रावण का भाई कुंभकरण 6 महीने सोता था और 6 महीने जगत था और 6 महीने कुंभकरण खाता रहता था. लेकिन कांग्रेस झामुमो और माले 12 महीने खाते ही रहते हैं. लोहा कोयला पत्थर राशन बालू सभी यह लोग खा जाते हैं. ऐसे लुटेरे को फिर से जीताना नहीं है, यह हमें बर्बाद कर देंगे.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ₹2000 चूल्हा खर्च देने का घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा भी इनकी धरी की धरी रह गई. 4 साल 10 महीने में इन्होंने एक ढेला तक नहीं दिया लेकिन जैसे ही चुनाव आया हेमंत बाबू जनता के बीच आ गए हैं. अब वह हर महीने हमारी बहनों को एक ₹1000 बांट रहे हैं. अब हेमंत सोरेन चुनाव देखकर टुकड़े डाल रहे हैं, चुनाव में वोट बताने के लिए हेमंत सोरेन नाटक कर रहे हैं. जिस दिन झारखंड में सरकार बनेगी उसी दिन से हमारी बहनों को उनके खाते में ₹2100 डाले जाएंगे.