झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024 शिवराज सिंह का मंईयां सम्मान योजना पर कटाक्ष, कहा- वोट के लिए फेंक रहे 1 हजार के टुकड़े - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

धनबाद के सिंदरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

Public meeting of Union Minister Shivraj Singh Chauhan from Dhanbad to Sindri for Jharkhand Assembly Elections 2024
सिंदरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 11:11 PM IST

धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनबाद में सिंदरी विधानसभा के नेहरू मैदान में भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.

झारखंड में हर महीने 11 तारीख को माताओं के खाते में पैसे आएंगे. यह भाजपा का प्रण है, पार्टी का संकल्प है. 500 रुपए में गैस सिलेंडर और दो गैस सिलेंडर त्यौहार में फ्री. हेमंत सोरेन ने बहनों को छला है और ठगा है. जिनके पास अभी गैस के कनेक्शन नहीं है, उन्हें भी कनेक्शन दिए जाएंगे. नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि हर गरीब को पक्का घर होना चाहिए. बड़े बड़े लोग पक्के मकानों में रहते हैं, गरीब कहां जाएगा. बड़े बंगले ना बने लेकिन छोटा पक्का मकान तो जरूर बन जाएगा. उन्होंने लोगों से पूछा कि किनके पास कच्चे मकान हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. (ETV Bharat)

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीने के पानी के लिए झारखंड को 10 हजार करोड़ रुपए दिए. लेकिन यह रुपए झामुमो ने लूट लिए. किसी के घर में इनके द्वारा पीने के पानी का नल नहीं लगाया गया. पीने के पानी का नल का पैसा भी कांग्रेस झामुमो और माले खा गए हैं. रावण का भाई कुंभकरण 6 महीने सोता था और 6 महीने जगत था और 6 महीने कुंभकरण खाता रहता था. लेकिन कांग्रेस झामुमो और माले 12 महीने खाते ही रहते हैं. लोहा कोयला पत्थर राशन बालू सभी यह लोग खा जाते हैं. ऐसे लुटेरे को फिर से जीताना नहीं है, यह हमें बर्बाद कर देंगे.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ₹2000 चूल्हा खर्च देने का घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा भी इनकी धरी की धरी रह गई. 4 साल 10 महीने में इन्होंने एक ढेला तक नहीं दिया लेकिन जैसे ही चुनाव आया हेमंत बाबू जनता के बीच आ गए हैं. अब वह हर महीने हमारी बहनों को एक ₹1000 बांट रहे हैं. अब हेमंत सोरेन चुनाव देखकर टुकड़े डाल रहे हैं, चुनाव में वोट बताने के लिए हेमंत सोरेन नाटक कर रहे हैं. जिस दिन झारखंड में सरकार बनेगी उसी दिन से हमारी बहनों को उनके खाते में ₹2100 डाले जाएंगे.

यह सरकार विदेशी घुसपतियों को संरक्षण दे रही है. जल जंगल जमीन हमारी और विदेशी घुसपैठी बड़े आराम से हमारे यहां रह रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार इन्हें बचाती है. इनका वोटर कार्ड बनवाती है. हेमंत सोरेन की सरकार आधार कार्ड और राशन कार्ड इन घुसपैठियों का बनवाती है. क्योंकि यह बांग्लादेशी घुसपैठी इन्हें वोट देते हैं. झारखंड को बेचने का काम यह कर रहे हैं.

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठी यहां रहना चाहिए घुसपैठी आते हैं और हमारी बेटियों को बहला फुसला कर शादी कर लेते हैं. बाद में उनके नाम से घुसपैठी जमीन खरीद लेते हैं. यह हमारी माटी को बेचने का काम कर रहे हैं, हमारी बेटी के ऊपर यह अत्याचार कर रहे हैं, हमारी रोजी और रोटी छीनने का काम कर रहे हैं. सरकार बनते ही एक-एक घुसपैठियों को निकाल कर बांग्लादेश भेजा जाएगा. यह धरती हमारे बच्चों और आने वाले पीढ़ियों के लिए है.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस-झामुमो और राजद तीनों भ्रष्टाचार के साथ-साथ वंशवाद के हैं पोषक- जेपी नड्डा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जब शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकते हैं तो मंगलवार को क्यों नहीं- हिमंता बिस्वा सरमा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सरायकेला में अमित शाह की चुनावी सभा, संथाल को साधने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details