रायपुर:छत्तीसगढ़ में दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. गांवों में गोवर्धन पूजा का अलग ही उल्लास और आनंद रहता है. शहरों में भी हर घर में गायों की पूजा की जाती है. गायों को खिचड़ी खिलाई जाती है और झूठी खिचड़ी को प्रसाद के रूप में खाया जाता है.
दिवाली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक स्कूल कॉलेजों में छुट्टी है. दिवाली में लगभग हर सरकारी विभाग बंद रहेंगे. इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर भी बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे.
गोवर्धन पूजा पर बंद रहेंगे बैंक:दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यभर के कोषालय और बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने इसका आदेश जारी किया है.
क्या है गोवर्धन पूजा:गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन अपने घर के आंगन और बाहर को गाय के गोबर से साफ सफाई करने के साथ ही गोबर की पर्वत की तरह आकृति बनाकर पूजा की जाती हैं. पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण को कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है.इस दौरान गाय की पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ में गायों को खिचड़ी और मिली जुली सब्जियों का भोग लगाया जाता है. गाय को खिलाने के बाद उसके झूठे भोग को प्रसाद के रूप में सभी को बांटा जाता है.