ऋषिकेश:नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में जनसुनवाई शिविर लगा. जिसमें नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम से संबंधित समस्याओं को सुना. जो समस्याएं सामने आई, उनके समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने दावा किया कि हर बुधवार को दो घंटे के लिए जनसुनवाई शिविर लगाया जाएगा. जिसमें आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर मौके पर ही होगा.
ऋषिकेश नगर निगम में पहली बार हुई जनसुनवाई, अब हर बुधवार को दो घंटे के लिए लगेगा शिविर - नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी
Public Hearing Program Held in Rishikesh ऋषिकेश नगर निगम में पहली बार जनसुनवाई हुई. खुद नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारित करने का प्रयास किया. यह पहली मर्तबा है, जब ऋषिकेश नगर निगम में जनसुनवाई रखी गई हो. अब यह जनसुनवाई हर बुधवार को होगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 24, 2024, 6:20 PM IST
ऋषिकेश नगर निगम से संबंधित समस्याओं का समाधान कराना अब आसान होगा. क्योंकि, हर बुधवार को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नगर निगम के सभागार में जनसुनवाई शिविर लगेगा. शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर निस्तारण किया जाएगा. नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के प्रयास से आज पहला जनसुनवाई शिविर लगाया गया. जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग नगर निगम से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे. जहां 9 शिकायतें नगर निगम ने अपने पास दर्ज की. जिनका समाधान करने के लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. खास तौर पर समस्या अतिक्रमण और संपत्ति विवाद से संबंधित सामने आई हैं.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेणी घाट पर बने सार्वजनिक शौचालय से हटी पाबंदी, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
नगर निगम से संबंधित समस्या लेकर आ सकता है प्रत्येक नागरिक:वहीं, ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान नगर निगम से संबंधित समस्या शहर का प्रत्येक नागरिक लेकर आ सकता है. समस्या का समाधान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा, इसका भी पूरा ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का फायदा उठाएं. इसके लिए देशवासियों को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.