मच्छर को छोटा समझकर ना करें नजर अंदाज, जान पर पड़ सकता है भारी - Mosquito borne diseases - MOSQUITO BORNE DISEASES
Mosquito borne diseases विश्व मच्छर दिवस के मौके पर भिलाई में जन जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचने के उपाय बताए.Mosquitoes are dangerous
मच्छर को छोटा समझकर ना करें नजर अंदाज (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई : विश्व मच्छर दिवस के मौके पर लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया. नगर निगम भिलाई और भिलाई इस्पात संयंत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन जागरुकता रैली निकाली.जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों और मितानिनों ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान जहां नारे लगाकर लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया.
लोगों को किया जा रहा है जागरुक :स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि बारिश के दिनों में घर में पानी को जमा ना होने दें.कूलर और कंटेनर को साफ करके उनमें दवा का छिड़काव करें.इस दौरान रैली में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि वो घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सचेत कर रही हैं.
मलेरिया के संकेत और लक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)
बीमारियों को रोकने के लिए जागरुकता अभियान :वहीं भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं के सहयोग से पूरे निगम क्षेत्र में मच्छरों और जल जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
मच्छर को छोटा समझकर ना करें नजर अंदाज (ETV Bharat Chhattisgarh)
''अभियान के तहत स्वच्छता के अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है. आभियान के तहत मच्छर उन्मूलन के लिए निगमकर्मी दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं.''- केके सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी
मलेरिया से बचाव के उपाय (ETV Bharat Chhattisgarh)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, पिछले दो दशकों में डेंगू के वैश्विक मामलों में लगातार वृद्धि हुई है, 2023 के अंत तक 129 से अधिक देशों में डेंगू वायरल बीमारी की रिपोर्ट की गई है. भारत में लगभग 75-80 प्रतिशत संक्रमण लक्षणविहीन होते हैं, फिर भी व्यक्ति में एडीज मच्छरों के काटने के माध्यम से इसका संक्रमण फैला सकते हैं.आईए आपको बताते हैं कि मच्छरों से कितने तरह के रोग होते हैं.
मच्छर जनित रोग
मलेरिया (Malaria)
पीला बुखार (Yellow Fever)
जीका वायरस (Zika Virus)
चिकनगुनिया (Chikungunya)
डेंगू बुखार (Dengue Fever)
वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus)
सेंट लुइस इंसेफेलाइटिस (St. Louis Encephalitis)
जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis)
ला क्रॉस इंसेफेलाइटिस (La Crosse Encephalitis)
पूर्वी और पश्चिमी इक्वाइन इंसेफेलाइटिस (Eastern And Western Equine Encephalitis)
मलेरिया से बचाव और रोकथाम के उपाय :मलेरिया से बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास क्षेत्र में गंदा पानी को जमा होने से रोकना होगा. घर में या घर के आसपास नालियां खुली हों तो उसे ढंक दें. मलेरिया या फिर डेंगू से बचाव का सबसे अच्छा तरीका मच्छरदानी लगाकर सोना है. खुली त्वचा पर मच्छर निरोधक क्रीम लगा सकते हैं. घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जालियां लगाकर रखें. अपनी त्वचा को ढंकने के लिए फुल पैंट और फुल स्लीव वाले कपड़े पहन सकते हैं.