दुर्ग:दूसरे के घरों में काम करने वाली महिलाओं को शिकार बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक साइको क्रिमिनल सुनसान रोड पर जाकर छिप जाता था. जैसे ही कोई महिला वहां से पैदल गुजरती थी वो उसपर हमला कर देता था. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वर्तमान में वो जामुल में किराए का मकान लेकर लेबर कैंप में रुका था.
साइकिल सवार महिलाओं को बनाता था निशाना:पुलिस ने बताया कि जैसे ही कोई महिला सुनसान रोड से गुजरती थी वो मोटरसाइकिल से धक्का मारकर उसे खेत में गिरा देता था. आरोपी इतना शातिर था कि वो घटना वाली जगह की पहले से रेकी कर लेता था. रेकी के बाद वो सुनसान जगह पर जाकर खड़ा हो जाता. जैसे ही कोई महिला काम से लौट रही होती वो उसे टक्कर मारकर गिरा देता. महिला को काबू में करने के बाद उसके साथ गलत काम करता और उसके गहने लेकर भाग जाता.