चंडीगढ़: आयोग द्वारा जारी नोटिस में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) में पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. योग्य उम्मीदवारों का पीएसटी कल, 13 अगस्त 2024 से अलग-अलग शिफ्टों में होगा.
वेबसाइट से डाउनलोड करें पीएसटी टेस्ट:उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://admitcardpst0106.hryssc.com के लिंक से अपना पीएसटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि योग्य उम्मीदवारों की सूची ध्यानपूर्वक तैयार की गई है. लेकिन किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसा होने पर आयोग अपना अधिकार सुरक्षित रखता है.
यह है पीएसटी का शेड्यूल: आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पीएसटी 13 अगस्त की सुबह 9 बजे शुरू होगा. इसमें 4743 से 594826 रजिस्ट्रेशन संख्या के अभ्यर्थी शामिल होंगे. लेकिन सुबह 9:30 बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके बाद का शेड्यूल सुबह 10:30 बजे का है, जिसमें रजिस्ट्रेशन संख्या 595092 से 1839942 वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस शिफ्ट में भी सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.