बेमेतरा :बेरला ब्लॉक के रांका में बायोफ्यूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एथेनॉल प्लांट लगा रही है. जिसका अब विरोध होने लगा है.ग्रामीणों ने प्लांट लगाने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.ग्रामीण रांका क्षेत्र में प्लांट नहीं लगाने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों के विरोध का बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने भी समर्थन किया है. प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे और प्लांट नहीं लगाने की बात कही.
क्यों विरोध कर रहे हैं ग्रामीण :विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के मुताबिक प्लांट के खिलाफ पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज करके गांव में प्लांट निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.इसलिए सभी ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं.ग्रामीणों के मुताबिक बायो एथेनॉल प्लांट के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. प्लांट के कारण चारों ओर प्रदूषण होगा.फैक्ट्री के धुंए और गंदे पानी से खेत बंजर हो जाएंगे.