चूरू.कक्षा 11 की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद सुसाइड करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पड़िहारा पुलिस चौकी का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को राउंडअप किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जिम में किया सामूहिक दुष्कर्म :डीवाईएसपी अनिल पुरोहित के अनुसार पड़िहारा चौकी के अंतर्गत रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि कुछ युवक उसकी बेटी को फोन पर परेशान करते थे और आए दिन धमकियां देते थे. 10 मई को आरोपी उसकी बेटी को जिम के अंदर ले गए और बाहर से ताला लगा दिया. पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को इन लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पढे़ं.राजस्थान के चूरू में अगवा कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 6 के खिलाफ मामला दर्ज - Minor Gang Raped in Churu
4 को किया राउंडअप :घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को घटना के बारे में बताने पर पिता को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. इसके चलते छात्रा ने रविवार को सुसाइड की कोशिश की. परिजन उसे पड़िहारा के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए, जहां से उपचार के लिए वे बीकानेर लेकर चले गए. बीकानेर में उसने दम तोड़ दिया. बेटी की मौत के बाद परिजनों ने घटना का खुलासा किया और रविवार की रात मुकदमा दर्ज करवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है.
एक आरोपी विदेश फरार :घटना का एक आरोपी के विदेश भागने की खबर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने पड़िहारा पुलिस चौकी का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद मृतका के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार को भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पड़िहारा के बाजार बंद रहे थे.