रीवा। गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमरा देश गांव में रहने वाला समाजसेवी ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए 80 फीट ऊंचे पेड़ पर धरना शुरू किया है. समाजसेवी विश्वनाथ पटेल उर्फ 'चोटीवाला' अपने साथियों के साथ पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन पर थे, लेकिन जब उनकी सुध लेने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया तो उन्होंने ये कदम उठाया है. 'चोटीवाला' ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक पेड़ से नीचे नहीं उतरेंगें और अन्न, जल का भी त्याग करेंगे.
राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप
'चोटीवाला' के नाम से मशहूर समाजसेवी विश्वनाथ पटेल ने विद्युत विभाग की लापरवाही और ग्रामीणों के साथ राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एसडीएम वैशाली जैन की विभागीय जांच करते हुए उनके फोन कॉल डिटेल की जांच कराई जाए. वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेकर केबल, बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर लगाने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: |