लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण विसंगतियों के कारण नियुक्ति से वंचित रह गए 6800 अभ्यर्थी लगातार राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों के आवास का घेराव कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश की तो अभ्यर्थियों और उनके बीच में जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरदस्ती बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया.
मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का कर चुके हैं घेराव :6800 शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर बीते सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव कर चुके हैं. इसके अगले दिन उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सही मानते हुए नियुक्ति देने की बात कही थी. लेकिन, इसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.