श्रीनगर:उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर हुए बवाल का असर प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिखाई दे रहा है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में शुक्रवार 25 अक्टूबर को लोगों ने उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस की लाठी चार्ज की कार्रवाई को गलत भी बताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी को तुरंत हटाने की मांग भी की.
शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के स्थानीय गोला बाजार में एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जिला प्रशासन को पुतला दहन किया. लखपत भंडारी ने कहा कि उत्तरकाशी में कुछ लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जाहिर कर रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथरबाजी कर माहौल को बिगाड़ दिया, लेकिन प्रशासन ने इन पर कार्रवाई करने के बचाए स्थानीय लोगों पर लाठी-चार्ज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई में कहीं लोग घायल हो गए.