रायपुर/ दुर्ग/धमतरी/बलरामपुर/बेमेतरा :छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल हो रहा है. हिंदुओं को हिंसक कहने के मामले में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया.
दुर्ग में पुतला दहन :दुर्ग के स्मृति नगर में विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया.विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की.विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है. लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि ये देश हिंदुओं का था.
धमतरी में भी प्रदर्शन : धमतरी में भी बीजेपी ने प्रदर्शन किया.बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी का बयान निंदनीय है. सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकते. राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है. तमाम हिन्दू समाज को हिंसावादी कहना इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता. राहुल गांधी को लोकसभा में पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए.
रामानुजगंज में जलाया पुतला :रामानुजगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तरफ संसद भवन में हिन्दू धर्म के बारे में दिए गए बयानों को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया है. बजरंग दल के जिला संयोजक सारांश केशरी के मुताबिक संसद में नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था जिसमें उन्होंने हिन्दू को हिंसक बताया नफरत फैलाने वाला बताया. हमारे हिन्दू समाज पर घात किया गया. जिसके विरोध में आज पूरे प्रदेश भर में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा है.